लाइफस्टाइल
किचन में रखेंगे इन बातों का ध्यान तो कभी नहीं होगी घर में धन-धान की कमी और घरवाले भी रहेंगे स्ट्रेस फ्री
ज्योतिष शास्त्र में घर के किचन को बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। ऐसा माना जाता है कि किचन में रखी हर वस्तु का सीधा संबंध ग्रहों से होता है और अगर सही जगह पर रखा जाए और सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ग्रह दोष नहीं करते और ग्रह प्रसन्न होकर शुभ फल देते हैं।
रसोई घर से जुड़े विशेष ज्योतिषीय उपाय Kitchen Astro Tips in Hindi
किचन में रखी चीजों से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपाय करने से न सिर्फ घर की परेशानियां दूर होती हैं बल्कि घर की तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं। आइए जानें उन उपायों के बारे में –
- ध्यान रखें कि कभी घर में चावल खत्म होने की स्थिति न आयें। चावल खत्म होने से पहले ही डब्बे में भर लें। चावल का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। यदि शुक्र दोष लग जाये तो घर में अशांति बढ़ जाती है।
- खाना बनाते समय गृहणियों का मुख पूर्व की ओर होना चाहिए. इससे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
- घर में तनाव या परेशानी से छुटकारा पाने के लिए रोज रात को सोने से पहले किचन में तवे पर हल्दी लगाएं।
- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हल्दी का संबंध बृहस्पति देव से होता है। इसीलिए हल्दी किसी को दान करें। ऐसा करने से गुरुदोष लगता है।
- सरसों का तेल शनि ग्रह से जुड़ा माना जाता है। इसीलिए सरसों का तेल किसी को दान न करें और न ही उसका डिब्बा खाली रखें।
- कड़ाही या तवे को कभी भी उल्टा न रखें और यदि आप इसे उल्टा रखते हैं तो घर में तनाव या संकट से बचने के लिए इसे कपड़े से ढक दें।
- घर में तनाव या परेशानी को दूर करने के लिए एक तवे पर मिट्टी का दीपक घिसकर उस तवे की मिट्टी की परत को काले कागज से ढककर घर से दूर जमीन में गाड़ दें।
- घर में तनाव या संकट दूर करने के लिए सुबह रोटी बनाने से पहले तवे पर थोड़ा सा कच्चा दूध छिड़क दें।
- घर में तनाव या क्लेश दूर करने के लिए सबसे जरूरी है कि टूटे हुए बर्तनों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। पूरे अखंड पैन को किचन में ही रखें।
- रसोई घर में अगर आप शीशा या आईना रखते हैं तो इसे अशुभ कहा जाता है। इससे घर में तनाव बढ़ता है।
- कभी भी सुबह-सुबह रोसईघर में जाकर चाकू नहीं देखनी चाहिए। सबसे पहले हो सके तो जल देखें।
- हल्दी को बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी भी हल्दी का दान नहीं करना चाहिए अन्यथा घर पर गुरुदोष लग सकता है।
- ये भी ध्यान दें कि पूजा घर कभी भी रसोई घर में नहीं होना चाहिए। क्योंकि इसमें कई प्रकार के भोजन बनते हैं जो की शुद्ध नहीं माना जाता है।
वास्तु के अनुसार घर में ये 5 बदलाव करने से चमक जायेगी आपकी किस्मत
वास्तु के अनुसार अगर लगवायेंगे घर की नेम प्लेट तो जरूर मिलेगा Name & Fame
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag