एंटरटेनमेंट

सी-सेक्शन डिलीवरी से लेकर प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली परेशानियों पर किश्वर मर्चेंट ने खुलकर की बात

Megha Sharma  |  Aug 30, 2021
सी-सेक्शन डिलीवरी से लेकर प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली परेशानियों पर किश्वर मर्चेंट ने खुलकर की बात

एक्टर किश्वर मर्चेंट और उनके सिंगर पति सूयश राय ने हाल ही में अपने बेटे का स्वागत किया है। शुक्रवार को ही किश्वर ने बेटे को जन्म दिया है। इसी बीच हाल ही में किश्वर ने एक नई पोस्ट शसेयर की है, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में लिखा है। अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए किश्वर ने लिखा, मेरे बग बनी, मैं जानती हूं कि हमें कई सारी परेशानियां हुई हैं… मैं सी-सेक्शन, दवाइयों, थकावट, एंजाइटी और ब्रेस्टफीडिंग को लेकर बेस्ट नहीं हूं लेकिन जैसा कि हम दोनों ने आज ये वादा किया है कि, हम इस जर्नी में एक दूसरे की मदद करेंगे और चीजों को बेहतर बनाने की कोशिश करेंग। तुम्हें ढेर सारा प्यार हमारे बेटे। #sukishkababy।

इस तस्वीर में किश्वर मर्चेंट अपने बेटे को गोद में उठाए दिखाई दे रही हैं और अस्पताल में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। किश्वर की इस पोस्ट पर अनीता हसनंदानी, स्मृति खन्ना, जसलीन मथारू और रती पांडे ने हार्ट इमोजी शेयर किया है। बर्खा सेनगुप्ता ने लिखा, बहुत बहुत शुभकामनाएं… ये बहुत ही खूबसूरत एहसास है.. तुम्हें ढेर सारा प्यार।

किश्वर ने कुछ समय पहले अपनी पोस्ट में प्रेग्नेंसी के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ”मेरी प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस की बात करूं तो कुछ नकारात्मक चीजें, थायराइड, इची ब्रेस्ट, मूड स्विंग, स्ट्रेचमार्क ऑयल और साथ में उन्होंने फायदों के बारे में लिखा, जिसमें उन्होंने जुम्बा, वर्कआउट करना, आम खाना, दूध और घी आदि खाने के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आपका पार्टनर आपकी इस जर्नी को शानदार बनाने में मदद करता है”। 

किश्वर ने कुछ समय पहले एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में कहा था, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह महामारी के समय में बच्चे को जन्म देंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता कि समय बहुत ही खराब है। ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी प्रेग्नेंसी ऐसी होगी कि मैं घर में बंद रहूंगी और कुछ भी नहीं कर पाऊंगी, कहीं बाहर नहीं जा पाऊंगी और साथ ही मुझे अपनी हर चीज को लेकर बहुत ही सावधान और सर्तक रहना होगा”। 

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From एंटरटेनमेंट