टीवी एक्टर किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के घर से एक खुशी की बात सामने आ रही है। किश्वर मर्चेंट मां बन गई हैं। उनके घर नन्हा मेहमान आ गया है। सोशल मीडिया पर दोनों ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी शेयर की। किश्वर ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका इंतजार वे काफी समय से कर रही थीं। किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने अपनी ये खुशी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर साझा की है। एक्ट्रेस के मां बनते ही सेलेब्स और फैंस का उन्हें बधाई देने का तांता लग गया है।
इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए किश्वर मर्चेंट ने लिखा, “27.08.21, बेबी राय का स्वागत है। बेटा हुआ है। सुकिश का बेबी” इस तस्वीर में तीनों एक साथ नजर आ रहे हैं। बेबी, किश्वर की गोद में लेटा हुआ है और सुयश ने दोनों को गले लगाया हुआ है।
इस तस्वीर के बाद सुयश राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी और किश्वर की एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बेबी सुकिश की थोड़ी बहुत झलक नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुयश राय ने लिखा, “मेरी छोटी सी दुनिया, बहुत कुछ फील किया है आजतक, लेकिन ये जो फील हुआ है वो बेशकीमती है। आई लव यू किश्वर मर्चेंट। ये अब तक का सबसे अच्छा तोहफा है, जो तुमने मुझे दिया है। हमें पूरा करने के लिए शुक्रिया।” इसी के साथ उन्होंने सुकिश का बेबी का हैश टैग भी दिया है।
बेबी के साथ तस्वीर साझा करते ही दोनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। एक बाद एक कई टीवी सेलिब्रिटीज ने दोनों को बेबी होने और माता-पिता बनने की शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में जय भानुशाली, सुरभि ज्योति, गौहर खान, श्वेता तिवारी, अदा खान, आशा नेगी और साहिल आनंद जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma