एंटरटेनमेंट

#kiki चैलेंज के इन वीडियोज़ को देखेंगे तो हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!

Richa Kulshrestha  |  Aug 7, 2018
#kiki चैलेंज के इन वीडियोज़ को देखेंगे तो हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खासा पॉपुलर हो रहा कीकी चैलेंज जहां लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है, वहीं इसके खासे मजेदार वीडियोज़ भी सामने आ रहे हैं। इन वीडियोज़ को देखकर हंसते- हंसते लोगों के पेट में दर्द तक हो रहे हैं। क्या आप भी देखना चाहेंगे ऐसे मज़ेदार वीडियोज़?

क्या है कीकी चैलेंज

कीकी चैलेंज #kikichallenge सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा खतरनाक खेल है जिसे लोग एकदूसरे को चुनौती के रूप में भेजते हैं। इसमें व्यक्ति को चलती हुई कार से निकल कर कैनेडियन सिंगर ड्रेक के नये हिट गाने #inmyfeelings पर कुछ देर के लिए डांस करना होता है। खास बात यह है कि इस डांस में आपको कुछ खास हार्ट मूव्स भी करने होते हैं, जबकि कार चला रहा व्यक्ति इस डांस को अपने कैमरे में कैद कर रहा होता है। इसका खास चैलेंज यह होता है कि आपको कैमरे और कार की स्पीड के साथ अपने डांस को बैलेंस करना होता है। इस चैलेंज की शुरूआत कॉमेडियन शिगी ने की थी, इसके बाद यह हॉलीवुड ही क्या बॉलीवुड और इंडियन टीवी स्टार्स के बीच काफी पॉपुलर हो गया।

खतरनाक परिणाम

और अगर सेलिब्रिटीज़ कुछ करते हैं तो पब्लिक उसे फॉलो करने में पीछे कैसे रह सकती है। बस पब्लिक में भी इस कीकी चैलेंज को एक्सेप्ट करने की होड़ ही लग गई। अब इस चैलेंज को एक्सेप्ट करके डांस करते वक्त यह किसी ने नहीं सोचा कि यह चैलेंज विदेश से शुरू हुआ था, जहां न तो ज्यादा जनसंख्या है और न ही ज्यादा भीड़भाड़। जहां गाड़ी इस गाने की कुछ लाइनों के बजने तक आसानी से सड़क पर चल सकती है। लेकिन बिना सोचे समझे लोगों ने भीड़ भरी सड़कों पर इस चैलेंज को फॉलो करना शुरू किया और इसके तमाम दुष्परिणाम सामने आने लगे। हालांकि अनेक प्रदेशों की पुलिस ने लोगों को कीकी चैलेंज फॉलो न करने की चेतावनी दी है, लेकिन फिर भी लोग मान नहीं रहे हैं।

देखें मजेदार वीडियोज़

एक ओर जहां कीकी चैलेंज के खतरनाक परिणाम सामने आ रहे हैं, वहीं लोगों ने इसका खासा मज़ाक भी उड़ाना शुरू कर दिया है। यहां हम कीकी चैलेंज के कुछ फनी वीडियोज़ आपको दिखा रहे हैं जो काफी वायरल भी हो रहे हैं और लोगों को हंसा भी खूब रहे हैं।   

पानी में फेंका

 

गाड़ी ने उड़ाया

 

दिल्ली में कीकी का हश्र

दरवाजे के साथ कीकी

गधों को भी मिला चैलेंज

 

खिड़की से गिरा

 

भैंस को मिला चैलेंज

 

गांव का कीकी चैलेंज

बच्चों का कीकी

जब गाड़ी ही हो गई बंद 

 

कीकी पर जोक

इन्हें भी देखें –

1. इन सेलिब्रिटीज ने चैलेंज एक्सेप्ट कर सोशल मीडिया पर डाले कमाल के फिटनेस वीडियो
2. वायरल वीडियो: युग देवगन का चैलेंज एक्सेप्ट करके इन बच्चों ने भी डालें अपने क्यूट स्टंट वीडियो
3. पैडमैन चैलेंज से चली बदलाव की आंधी, शर्म से टूटा माहवारी का नाता
4. विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेट टीम को मिला एक अनूठा रोमांचक चैलेंज

Read More From एंटरटेनमेंट