एंटरटेनमेंट
Khatron Ke Khiladi 12: ये एक्ट्रेस है शो की हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट, हर एपिसोड में कमा रही हैं लाखों
खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में टीवी सेलेब्स के साथ-साथ कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी इस बार अपने डर को चैलेंज कर रहे हैं। शो में टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ-साथ शिवांगी जोशी, श्रीति झा, जन्नत जूबैर, फैसल शेख, प्रतीक सेजपाल, मुनव्वर फारुकी समेत कई सेलेब्स शामिल है।
शो की शूटिंग केप टाउन में शुरू हो चुकी है और शो के होस्ट फिल्म मेकर रोहित शेट्टी समेत सभी सेलेब्स इस वक्त वही हैं। वैसे शो के स्टंट्स और सेलेब्स के रिएक्शन के अलावा इस शो में किस सेलेब को कितने पैसे मिले रहे हैं, इस बात में भी हर सीजन दर्शकों की खासा रुचि रहती है। इस बार शो में हाइएस्ट पेड सेलेब की लिस्ट में रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी जैसे पॉपुलर टीवी बहुओं और लॉक अप फेम मुनव्वर फारुकी की जगह सबसे ऊपर टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर हैं।
फुलवा, तू आशिकी जैसे टीवी सीरियल कर चुकी जन्नत जुबैर को प्रति एपिसोड 18 लाख रुपए मिल रहे हैं, जबकि रुबीना दिलैक और शिवांगी जोशी को निर्माताओं ने 10 से 15 लाख के ब्रैकेट में रखा है। कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा का किरदार निभा रही श्रीति झा को शो में प्रति सप्ताह 5 लाख रुपए मिलेंगे। टिक टॉक और सोशल मीडिया सेंसेशन फैसल शेख को भी शो में 17 लाख रुपए मिल रहे हैं।
जन्नत सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अक्सर अपने लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, खतरा। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसका कैप्शन था, ये खतरों के खिलाड़ी 12 है, बच के कहां जाएगा खतरा कहीं से तो आएगा, शूट शुरू हो गया।
एक्ट्रेस ने राजीव अदातिया और श्रीति झा के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, स्टंट के बाद। आगे आने वाले एपिसोड में भी जन्नत के फैन्स उनके फनी और ग्लैमरस वीडियो और तस्वीरों का इंतजार करेंगे।
टीवी से करियर शुरू करने वाली इस एक्ट्रेस को लोगों ने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में भी देखा था।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma