किसे शाइनी, सॉफ्ट और स्मूथ बाल नहीं अच्छे लगते हैं? सबको ही अच्छे लगते हैं और इस वजह से कई महिलाएं अपनी सैलरी और पॉकेट मनी हेयर प्रोडक्ट्स पर खर्च कर देती हैं। हम में से कई महिलाएं या लड़कियां अक्सर ही नए हेयर ट्रीटमेंट, प्रोडक्ट या फिर शैंपू और तेल देखती रहती हैं। इनमें से दो बहुत ही मशहूर हेयर ट्रीटमेंट में हेयर स्पा और कैरेटिन ट्रीटमेंट शामिल है। हालांकि, कई बार ये तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि दोनों में से कौन सा ज्यादा बेहतर है और आपको कौन सा हेयर ट्रीटमेंट कराना चाहिए। इस वजह से आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि कैरेटिन या फिर हेयर स्पा में कौन सा अच्छा होता है और आपको कौन सा हेयर ट्रीटमेंट (Hair Treatment) कराना चाहिए।
कैरेटिन ट्रीटमेंट और हेयर स्पा में अंतर- Keratin Treatment Vs Hair Spa in Hindi
क्या होता है कैरेटिन ट्रीटमेंट
कैसे अलग है हेयर स्पा?
हेयर स्पा (Hair Spa) एक रूटीन ट्रीटमेंट होता है, जिसमें मसाज, स्टीम, हेयर वॉश और सीरम शामिल होता है। इसका असल 15 से 20 दिन के लिए रहता है और ये आपके पोर्स और स्कैल्प की डीप कंडिशनिंग करता है। ये आपके बालों के मॉइश्चर को रेजुवेनेट करता है और बालों की खोई चमक को लौटाता है लेकिन इसमें अन्य कोई प्रोटीन नहीं होता है। यह कैरेटिन के मुकाबले कम वक्त के लिए होता है और हेयर टाइप के अनुसार आपको हर कुछ वक्त बाद हेयर स्पा लेते रहना चाहिए।
आपके लिए क्या ज्यादा अच्छा है?
Read More From Long Hair
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi
ये 5 स्कैल्प स्क्रब आपके बालों को देते हैं इंस्टेंट स्पा ट्रीटमेंट, यहां जानें डिटेल्स
Megha Sharma
Hair Growth Tips in Hindi | जानिए तेजी से बाल बढ़ाने का तरीका और कुछ घरेलू उपाय
Archana Chaturvedi
जानिए बालों के लिए विटामिन ई के फायदे और उपयोग | Vitamin E for Hair in Hindi 2022
Archana Chaturvedi