जब हम बाहर जाते हैं तो गर्म कपड़ों से अपने आपको ठंडी हवाओं से बचा लेते हैं, लेकिन घर पर रहने से ठंड ज्यादा लगने लगती है। सर्दी के मौसम में घर को गर्म रखने के लिए बस हम हीटर या ब्लोअर का ही ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे बिजली का बिल भी बढ़ता है और इसका ज्यादा इस्तेमाल हमारी सेहत के लिए भी नुकसानदायक होता है। मगर आप चाहें तो सर्दी के मौसम में घर को गर्म रखने के साथ-साथ अपना बिल भी बचा सकते हैं।
सर्दीयों में घर को गर्म रखने के टिप्स Keep Your Home Warm Winter Tips in Hindi
सर्दियों में घर के हॉल या लिविंग एरिया के एक कॉर्नर को कोजी लुक दिया जा सकता है। बस आपको जरूरत है घर में छोटे-मोटे बदलाव करने की। तो आइए जानते हैं कैसे सर्दियों में घर को गर्म (Keep Your Home Warm in Winter) रखने के टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में –
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
Read More From DIY लाइफ हैक्स
बोरियत दूर करने के लिए ट्राई करें ये 25 तरीके, टाइम भी पास हो जायेगा और कुछ काम भी
Archana Chaturvedi
इन कमाल के Kitchen Hacks की मदद से बरसात के मौसम में चीनी और नमक को रखें मॉइश्चर फ्री
Archana Chaturvedi
Smartphone Overheating : अपने मोबाइल को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इन Tips को करें फॉलो
Archana Chaturvedi