सर्दियों में ना सिर्फ बाल व त्वचा रूखी होती है बल्कि हमारे पैर भी इसके असर से नहीं बचते हैं! पैरों की त्वचा का बेहद रूखा होना, पैर सख्त हो जाना, ऐडी का फटना और उसमें infection होना या खून निकलना etc कई तरह की समस्या आपको परेशान करती है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे ठंड के कारण नमी की कमी, सही डाइट नहीं लेना, पैरों की देखभाल नहीं करना, गलत तरह के जूते पहनना, हार्ड फ्लोर पर बहुत देर तक खड़े रहना या कोई मेडिकल कंडिशन होना। वजह कोई भी हो खराब पैर तकलीफ तो देते ही हैं और अच्छे भी नहीं दिखते हैं। लेकिन टेंशन not लेडिज! क्योंकि आज हम आपकी इसी समस्या को सुलझाने के लिए लाएं हैं खास और आसान उपाय। तो बस अभी इसी वक़्त सर्दियों की शुरुआत से ही अपने पैरों की ये खास देखभाल शुरू कर दें और पाएं सुंदर मुलायम पैर हमेशा ☺
1. नियमित सफाई तो करनी ही है
2. Exfoliation है ज़रूरी
पैरों की नियमित सफाई के साथ हफ्ते में 2 बार exfoliation भी करना ज़रूरी है। इससे गंदगी के साथ dead cells भी निकल जाते हैं जिससे ऐडियों में दरारें व रूखापन नहीं आता है और पैर साफ, नर्म व infection-फ्री रहते हैं। इसके लिए आप ये homemade स्क्रब आज़मा सकती हैं- मुट्ठीभर भर चावल के आटे + थोड़ा शहद + थोड़ा apple cider vinegar – तीनों को मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। पैरों को हल्के गर्म पानी में 10-15 मिनट डुबा कर रखें और फिर तैयार किए हुए पेस्ट से पैरों को स्क्रब करें। अगर आपकी ऐडियाँ बहुत ज़्यादा फटी हुई हैं तो इस पेस्ट में लगभग 1 चम्मच जैतून का तेल या बादाम का तेल मिलाएं। अगर पैरों में समस्या ज़्यादा हो तो तुरंत नतीजे के लिए इसे हफ्ते में 4-5 बार करें। नींबू का रस + शक्कर। साफ और गर्म पानी में भिगाने के बाद पैरों को इस मिक्स से 5 मिनट तक स्क्रब करें। फिर पैरों को साफ पानी से धो लें।
3. पोषक फुट मास्क
नैचुरल फुट मास्क पैरों को पोषण देकर उनकी समस्याओं को दूर करते हैं और उन्हें स्वस्थ व सुंदर बनाते हैं और इन्हें बनाने में 5 मिनट से भी कम का समय लगता है ☺ हफ्ते में कम से कम 1-2 बार इन मास्क को ज़रूर लगाएँ। i) केले का मास्क
4. नाइट क्रीम को ना भूले
पैरों की समस्याओं को दूर रखने के लिए उन्हें moisturize रखना बेहद ज़रूरी है और इसलिए रात को सोने से पहले नाइट क्रीम जैसे Himalaya Wellness Foot Care Cream लगाना ना भूलें। कुछ घरेलू चीज़ें भी हैं जो पोषण देने के साथ ही पैरों को moisturize भी रखती हैं! i) गुलाबजल, Glycerine और नींबू का रस सदियों पुराना ये नुस्खा सदाबहार है। तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर एक शीशी भी स्टोर कर लें। सोने से पहले हर रात इसे पैरों पर अच्छे से लगा लें। ii) तेल का कमाल साफ पैरों पर तिल के तेल (या जैतून का तेल, नारियल etc) की अच्छे से मसाज करें। मसाज तब तक करें जब तक त्वचा तेल अच्छे से ना सोख लें। और फिर मोज़े पहन कर सो जाएँ। ये फटी ऐडियों को ठीक करने का बहुत ही कारगर उपाय है। iii) Aloe Vera का जादू
Read More From Dry Skin
जानिए सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है | Winter ke Liye Sabse Acha Body Lotion
Megha Sharma
20+ चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है 2022 | Chehre ke Liye Sabse Acchi Cream Kaun si Hai
Ekta Nahar