वेडिंग

विक्की-कैटरीना की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए 40 होटल बुक, जानिए और भी अपडेट्स

Archana Chaturvedi  |  Nov 29, 2021
विक्की-कैटरीना की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए 40 होटल बुक, जानिए और भी अपडेट्स

एक्ट्रेस विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि ये कपल दिसंबर में शादी कर सकता है। विक्की और कैटरीना ने अभी तक अपनी शादी की खबरों पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है। हालांकि शादी को लेकर आए दिन अपडेट्स आ रहे हैं। 

वैसे बी टाउन की सबसे चर्चित खबर है इन दो सितारों की शादी ही है।! उनकी शादी की तारीख को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी शादी की तारीख एक करीबी दोस्त के जरिए सामने आई है। शादी की डेट फिक्स हो गई है। यह कपल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएगा। इनकी शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवारा रिसॉर्ट में होगी। 

वहीं साथ में विक्की-कैटरीना की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को लेकर भी अपडेट भी सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल की शादी में कौन-कौन से मेहमान आने वाले हैं ये भी फाइनल हो चुका है। करीब 200 मेहमान कैटरीना-विक्की कौशल की शादी अटेंड करेंगे। 

वहीं हमें ये भी पता चला है कि विक्की और कैटरीना ने शादी के लिए रणथंभौर में 40 होटल बुक किए हैं।  7 दिसंबर को वहां कई सितारे आएंगे और दोनों सितारों को लगता है कि उनकी शादी में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, इसलिए वे सभी के लिए अच्छी तैयारी कर रहे हैं।

शादी में आनेवाले मेहमानों के लिए नो फोन पॉलिसी लागू रहेगा। मतलब उनकी शादी में फोन अलाउड नहीं होंगे। दोनों ऐसा प्राइवेसी को देखते हुए कर रहे है। कपल ने प्राइवेसी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक टीम भी नियुक्त की है। दोनों की टीम राजस्थान में तैयारियों में जुट गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुछ ही दिनों पहले ये खबर सामने आई थी कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिवाली पर डायरेक्टर कबीर खान के घर सगाई की थी। उसके बाद धीरे-धीरे उनकी शादी का वेन्यू और डेट सब सामने आ गई। जानकारी के मुताबिक दोनों अपनी शादी पर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहनने वाले हैं। 

दोनों ने 2019 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इस साल की शुरुआत में एक टीवी प्रोग्राम में एक्टर हर्षवर्धन कपूर ने कंफर्म किया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि विक्की और कैटरीना एक साथ हैं और ये सच है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कहीं ये बोलने की वजह से मैं परेशानी में ना आ जाऊं। 

Read More From वेडिंग