एंटरटेनमेंट

पब्लिक वॉशरूम में रोने से लेकर विक्की कौशल का फोन चेक करने तक, कैटरीना कैफ ने सीक्रेट्स का किया खुलासा

Megha Sharma  |  Feb 14, 2023
पब्लिक वॉशरूम में रोने से लेकर विक्की कौशल का फोन चेक करने तक, कैटरीना कैफ ने सीक्रेट्स का किया खुलासा

टाइगर 3 की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही बड़े पर्दे पर सलमान खान के साथ दिखाई देंगी और इसी बीच उन्होंने अपने कुछ सीक्रेट्स का खुलासा किया है। हालांकि, उन्होंने अपने वैलेंटाइन डे के प्लान के बारे में तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने अपने दोस्तों मिनी माथुर और करिश्मा कोहली के साथ एक गेम जरूर खेला। दरअसल, कैटरीना कैफ की मेकअप ब्रांड ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें तीनों never have I ever गेम खेलते हुए नजर आए और हर एक कंफेशन पर केक का पीस कट करते हुए दिखाई दिए।

सबसे पहले मिनी ने सवाल पूछा और कहा मैंने कभी किसी का फोन चेक नहीं किया है और इस पर कैटरीना ने कंफर्म किया कि उन्होंने ऐसा किया है। तभी मिनी, विक्की को वॉर्निंग देती हैं कि वह अपने फोन का पासवर्ड बदल लें। इस पर कैटरीना ने कहा कि उन्होंने ऐसा तब किया है जब वह समझदार नहीं थीं लेकिन अब वह समझदार हो गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह दोबारा ऐसा कभी नहीं करेंगी।

बाद में कैटरीना ने यह भी कंफेस किया कि उन्होंने अपनी इंजरी को फेक किया ताकि वो किसी जगह से बाहर निकल सकें। कैटरीना ने बताया कि उन्होंने 2009 में फिल्म न्यूयॉर्क की शूटिंग के दौरान पैर में दर्द का बहाना बनाया था। कैटरीना की बीएफएफ मिनी ने भी कंफेस किया कि वह इस तरह के बहाने एक्स्ट्रा बैगेज के एक्सेस के लिए या फिर लगेज कैरी करने से बचने के लिए भी करती हैं।

कैटरीना कैफ ने खुलासा किया उन्होंने खुद को गूगल किया है। बाद में उन्होंने कंफेस किया कि वह पब्लिक वॉशरूम में दिवाली पार्टी के दौरान रोई भी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने एक्स को ड्रंक डाइल भी किया है और एक्ट्रेस इसके लिए गिल्टी महसूस करती हैं। इस वीडियो में कैटरीना हर सीक्रेट का खुलासा करते हुए केक की एक बाइट खाते हुए दिखाई दे रही हैं।

कैटरीना और विक्की के रिलेशनशिप की बात करें तो कपल ने 2018 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और दोनों का बोन्ड इसके बाद स्ट्रॉन्ग ही हुआ है। दोनों ने 2021 में दोनों ने शादी की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना जल्द ही टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट