ब्यूटी

कैटरीना कैफ जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें एक्ट्रेस के ये 5 ब्यूटी टिप्स

Garima Anurag  |  May 23, 2023
Katrina Kaif Beauty Tips

कैटरीना कैफ उन सेलेब्स में से एक हैं जिनकी त्वचा हमेशा फ्लॉलेस अंदाज में ग्लो करती है फिर चाहे एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर हों या फिर किसी इवेंट में। कैटरीना अपने ब्यूटी रुटीन में ट्रेंडी चीजें न अपनाकर ज्यादातर ओल्ड स्कूल चीजें अपनाती हैं और फॉलो करने के लिहाज उनके ब्यूटी टिप्स काफी आसान भी हैं। जानिए क्या हैं कैटरीना के सिंपल 5 ब्यूटी टिप्स जिन्हें कर सकते हैं आप फॉलो-

साभार- इंस्टाग्राम

गुआ शा या रोलर की जगह यूज करती हैं उंगलियां

कैटरीना कैफ अपने फेस के लिए रोलर या गुआ शा यूज करने की जगह फेस वर्कआउट यूज करना पसंद करती हैं। सदियों से यूज किए जाने वाले फेस वर्कआउट के बारे में कैटरीना का कहना है कि इसे लोग भूल रहे हैं क्योंकि लोगों को नई चीजें यूज करना पसंद है। इस फेस वर्कआउट के लिए आपको सिर्फ मिरर, अपनी उंगलियों और थोड़ा सा धैर्य चाहिए। 

काजल को करती हैं स्मज

अतिरिक्त गहराई और प्रभाव के लिए कैटरीना अक्सर अपने काजल को स्मज करती हैं। वह पलकों पर लैश लाइन के करीब काजल लगाने का सुझाव देती है। कैटरीना ने बताया था कि एक मेकअप आर्टिस्ट से उन्होंने आईलिड के काजल को स्मज करना सीखा और उनका मानना है कि इससे आंखें सॉफ्ट और अधिक डिफाइंड दिखती हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

ब्लेंडिंग के लिए पर्याप्त हैं उंगलियां

कैटरीना के अनुसार कोई जरूरी नहीं है कि आप यह जानने की आपके चेहरे के किस हिस्से के लिए कौन सा ब्रश है, इसकी जगह आप अपनी उंगलियों से ब्लेंड करें। ब्लेंड करने के लिए उंगलियां जादू की तरह काम करती हैं। यह सच है क्योंकि उंगलियों की गर्माहट उत्पाद को त्वचा में कहीं अधिक फ्लॉलेस तरीके से स्किन में फैलाने में मदद करती है।

आइस वॉटर में करती हैं फेस डंक

कैटरीना नियमित रूप से कुछ सेकंड के लिए बर्फ के पानी की कटोरी में अपना चेहरा डुबोती हैं। यह आंखों को साफ करने, सूजन को शांत करने, त्वचा को कसने, और भले ही आप बहुत अच्छी तरह से नहीं सोए हों, फिर भी आपको फ्रेश और ब्राइट दिखने की एक अचूक तकनीक है। इसे आप सुबह उठने के ठीक बाद कर सकते हैं।

घरेलू नुस्खें भी करती रहती हैं ट्राई

हालांकि कैटरीना को हाई एंड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स यूज करना पसंद है, लेकिन एक्ट्रस घरेलू नुस्खे भी यूज करती रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी स्किन पर ओटमील और हनी से बना मिश्रण लगाती हैं जो स्किन को मॉइश्चराइज और एक्सफॉलिएट करने के लिए अच्छा है।

Read More From ब्यूटी