वेडिंग

राजस्थान के इस पैलेस से होगी कैटरीना और विक्की की शादी, सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं कपड़े!

Archana Chaturvedi  |  Oct 28, 2021
राजस्थान के इस पैलेस से होगी कैटरीना और विक्की की शादी, सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं कपड़े!

बॉलीवुड इंडस्ट्री की गॉर्जियस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (katrina kaif) और एक्टर विक्की कौशल (vicky kaushal) के अफेयर की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अब बी टाउन के गॉसिप गलियारों की मानें तो जल्द ही कैटरीना और विक्की शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हमें पता चला है कि इसी साल अगस्‍त में दोनों ने गुपचुप सगाई की और अब यह दोनों जल्द ही दिसंबर में शादी करने वाले हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना और विक्की ने भी अपनी शादी (katrina kaif vicky kaushal wedding) की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। कैटरीना और विक्की की शादी की वेडिंग आउटफिट फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की जा रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना इस खास मौके पर सिल्क का लहंगा पहनने जा रही हैं। यहीं नहीं कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ को भी मुंबई के एक डिजाइनर स्टोर के बहार स्पॉट किया गया। जिससे ये साफ लग रहा है कि तैयारियां तो जोरो-शोरों से चल रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, अब इनके वेडिंग वेन्यू को लेकर भी जानकारी सामने आई है। विक्की कैटरीना की शादी राजस्थान के राजसी ठाट-बाट के बीच होगी। यह कपल सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने एक किले में शादी करने वाला है। जिसका नाम सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा है।

इस दौरान ये बात भी सामने आई है कि कैटरीना और विक्की की शादी 7 से 11 दिसंबर के बीच हो सकती है। क्योंकि रिसॉर्ट की वेबसाइट में इन 5 दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग क्लोज करके रखी गई है।

हालांकि हाल ही में कैटरीना ने जब इस शादी के बारे में सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो पिछले 15 साल से यह सवाल सुन रही हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये केवल स्ट्रेटेजी है, ताकि इस कपल को शादी में फैंस की भीड़ से दो-चार न होना पड़े।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ ‘सूर्यवंशी’, ‘फोन भूत’ और ‘जी ले जरा’ फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं, विक्की कौशल की हाल ही में फिल्म ‘सरदार उधम’ रिलीज हुई थी। अब वह फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में काम करते दिखाई देंगे।

(सभी तस्वीरें – इंस्टाग्राम)

अब POPxo मेकअप के कलेक्शन को हैलो कहिए…. , आपकी नई ब्यूटी BFF आपके फेस, आईज, लिप्स और नेल्स के लिए लाये हैं किफायती ऑल-इन-वन मेकअप किट…

Read More From वेडिंग