एंटरटेनमेंट
आरती की भाभी कश्मीरा ने ली बिग बॉस में एंट्री, कहा, ‘अब #SidNaaz नहीं #SidArti चल रहा है’
वहीं दूसरी तरफ कश्मीरा ने आते ही शहनाज की बैंड बजा दी। उन्होंने शहनाज को फेक कह दिया, जिसकी वजह वो नाराज हो गईं और सिद्धार्थ पर चिल्लाने लगी। इसके बाद कश्मीरा ने सभी को बताया कि शहनाज को सारी जनता फेक कहती है। अब लोग #सिडनाज की जगह #सिडआरती के बारे में ज्यादा बात कर रहे है। लोग सिद्धार्थे के साथ आरती को देखना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने आरती को भी यही समझाया कि वो सिद्धार्थ का साथ न छोड़ें, क्योंकि इस घर में वो ही है जो उनके लिए स्टैंड लेता है। बता दें कि बीते दिनों के नॉमिनेशन टास्क में सिद्धार्थ ने आरती को सेफ किया था, जिसे लेकर शहनाज उनसे काफी नाराज भी हो गईं थीं।
कश्मीरा ने विशाल आदित्य सिंह की भी जमकर क्लास लगाईं और उनका मजाक भी उड़ाया। दरअसल, विशाल ने एक टास्क के दौरान आरती सिंह के बाल कटवा दिए थे। इसी बात को ध्यान में रखकर कश्मीरा शाह उन्हें बाल के बदले बाल कटवाने की धमकी देती नजर आईं। साथ ही बात-बात पर कभी मधुरिमा तुली को लेकर तो कभी टास्क की बातों में ध्यान रखकर कश्मीरा शाह, विशाल को टारगेट करती नजर आईं।
कश्मीरा बिग बॉस के घर के साथ-साथ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं। उनके आने से आरती को तो सपोर्ट मिला ही साथ ही उन्होंने अन्य सदस्यों के साथ भी माइंड गेम खेलें। अपनी ननद आरती को उन्होंने कई सारे टिप्स भी दिये और बताया कि वो कमजोर नहीं है लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि आरती सिंह से पहले कश्मीरा शाह भी बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं। कश्मीरा, बिग बॉस सीजन 1 में नजर आईं थी। इसके अलावा वो कई फिल्मों और टीवी रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।
वैसे कश्मीरा के आने के बाद से घर में हलचल तो मच गई है अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि वो आरती और सिद्धार्थ के इस कनेक्शन को लव कनेक्शन में बदल पाती हैं या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए बिग बॉस सीज़न 13 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक ….
आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स, होम डेकोर और राशि अनुसार प्रोडक्ट्स और साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी… और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma