एंटरटेनमेंट

‘कसौटी जिंदगी की’ फेम इस एक्ट्रेस को दोहा में मिला ‘हमसफर’…

Deepali Porwal  |  Nov 27, 2018
‘कसौटी जिंदगी की’ फेम इस एक्ट्रेस को दोहा में मिला ‘हमसफर’…

एकता कपूर का मशहूर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) अपनी नई स्टार कास्ट के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है। अनुराग- प्रेरणा की केमिस्ट्र्री हो या दूसरे किरदारों का सटीक अभिनय, सभी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने टीवी वाले प्रोजेक्ट्स के साथ ही ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ को लेकर भी काफी सीरियस हैं।

दोहा में घूम रही हैं पूजा

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग बासु की बड़ी बहन निवेदिता बासु का किरदार निभाने वाली पूजा बैनर्जी (Pooja Banerjee) को सीरियल में ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखाया गया है।

कसौटी जिंदगी की – अनुराग और प्रेरणा को हुआ अपने प्यार का एहसास

वे अपने पापा मोलोय बासु का बिज़नेस में हाथ बंटाने के साथ ही घर- परिवार के मसलों पर भी पूरा ध्यान रखती है।

मगर फिलहाल पूजा बैनर्जी ‘कसौटी जिंदगी की’ के साथ ही अपने एक और खास प्रोजेक्ट में बिज़ी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि क़तर में स्थित दोहा की हैं।

कसौटी.. की निवेदिता को मिला हमसफर

पूजा बैनर्जी इन दिनों अपने ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) के एक प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। मार्च में शुरू हुई वेब सीरीज़ (web series) ‘कहने को हमसफर हैं’ (Kehne ko Humsafar Hain) के सेकंड सीज़न की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

हम- कपूर सिस्टर्स की कहानी में प्यार और पैसा

पूजा बैनर्जी ने इस हिट वेब सीरीज़ में रोनित रॉय की बड़ी बेटी बानी का किरदार निभाया था। फिलहाल ‘कहने को हमसफर हैं’ की टीम यानी कि रोनित रॉय (Ronit Roy), मोना सिंह (Mona Singh) और पूजा बैनर्जी इस वेब सीरीज़ के सेकंड सीज़न की शूटिंग के लिए दोहा में हैं।

अपनी टीम का हमेशा साथ निभाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी इन लोगों के साथ दोहा में हैं।

हर दिन को प्रेरणा मानती हैं पूजा

टीवी एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने इस फील्ड से जुड़े अपने अनुभवों पर चर्चा करते हुए बताया, ‘इस फील्ड का प्लस पॉइंट है कि आप जो भी बनना चाहो, वो बन सकते हो पर यहां असुरक्षा भी बहुत ज्यादा है और अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत भी डबल करनी पड़ती है।’ वे मानती हैं कि ऐक्टिंग की दुनिया में हर दिन और हर व्यक्ति से प्रेरणा हासिल की जा सकती है। वहीं अपने अभी तक के अनुभव के अाधार पर पूजा ने सीखा है कि कभी किसी के सामने खुली किताब के तौर पर नहीं रहना चाहिए।

सभी फैन्स के साथ हमें भी ‘कहने को हमसफर हैं’ का बेसब्री से इंतज़ार है।

Image Source : Instagram/ Pooja Banerjee/ Ekta Kapoor

ये भी पढ़ें :

कसौटी जिंदगी की – प्रेरणा ने दिया नवीन को करारा जवाब

एकता कपूर के 20 टीवी सीरियल, जो बिना ‘क’ के भी सुपरहिट हैं

 एकता कपूर की ‘कभी खुशी कभी गम’ में हो सकती हैं ये 10 बातें

Read More From एंटरटेनमेंट