एकता कपूर के हिट टीवी शो ‘नागिन’ का पहला लुक जारी हो चुका है और नई नागिन का अंदाज पिछले 2 सीजन वाली नागिन से बिल्कुल जुदा है।
नागिन की धमाकेदार एंट्री
कलर्स टीवी का लोकप्रिय टीवी शो ‘नागिन’ अपने तीसरे सीजन में भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। हालांकि अभी ‘नागिन 3’ की रिलीज डेट नहीं बताई गई है मगर एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर इस सीजन की पहली नागिन का पोस्टर जारी कर दिया है। मौनी रॉय के बॉलीवुड डेब्यू की खबरों के बाद से दर्शक यह जानने को काफी उत्सुक थे कि आखिर अब नागिन का किरदार कौन निभाएगा। इस पोस्टर से उन खबरों पर कुछ विराम लग गया है। पोस्टर जारी करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा है कि करिश्मा तन्ना उनकी पहली नागिन हैं।
जुदा है इस नागिन का अंदाज
‘नागिन’ के पिछले 2 सीजन में मौनी रॉय को नागिन की भूमिका में इतना ज्यादा पसंद किया गया कि अब दर्शक उसी भूमिका में किसी और को देखने के लिए तैयार नहीं हैं। एकता कपूर के इस पोस्ट पर अधिकतर फैंस मौनी रॉय के बारे में ही पूछ रहे हैं। ‘नागिन 3’ की नागिन यानि कि करिश्मा तन्ना का लुक पिछली नागिन से बिल्कुल हटकर है। जहां मौनी रॉय गोल्डन शिमर आउटफिट्स में नज़र आती थीं, वहीं बिग बॉस फेम करिश्मा तन्ना डार्क शेड ड्रेस में अपना जलवा बिखेरेंगी। लाउड मेकअप और एंटीक ज्वेलरी में करिश्मा का लुक काफी अलग दिख रहा है।
अभी आएंगी और भी नागिनें
एकता कपूर का कैप्शन पढ़कर इतना तो तय हो गया है कि अभी ‘नागिन 3’ में करिश्मा तन्ना के अलावा और भी नागिनें आएंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘ये है मोहब्बतें’ फेम अनीता हसनंदानी व ‘कुबूल है’ फेम सुरभि ज्योति भी इस हिट टीवी शो का हिस्सा बन सकती हैं। ‘नागिन 3’ से जुड़े सभी लोगों को इस सीजन में एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि दर्शकों के दिलोदिमाग पर अब भी पुरानी नागिन मौनी रॉय का ही कब्जा है। ऐसे में शो की स्क्रिप्ट में ट्विस्ट लाने के साथ ही शो की सभी नागिनों को भी अपना हुनर दिखाना होगा।
करिश्मा तन्ना का यह ग्लैमरस अंदाज खतरनाक लगने के बजाय खूबसूरत लग रहा है। उम्मीद करते हैं कि दर्शक ‘नागिन 3’ को भी इसके पहले 2 सीजन की तरह प्यार दे सकें।
ये भी पढ़ें :
हो सकता है कि जल्द ही ये टीवी स्टार्स भी बन जाएं आपकी चहेती नागिन
इन बड़े सितारों के साथ बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आएंगी मौनी रॉय
बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं राधिका मदान भी
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की ऐसी ही चटपट और झटपट खबरें जानने के लिए बने रहिएगा हमारे साथ।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma