एंटरटेनमेंट

प्रेग्नेंसी के 9 महीने पूरे होते ही करीना कपूर ने कराया स्पेशल शूट, देखें Pics और Video

Megha Sharma  |  Feb 4, 2021
प्रेग्नेंसी के 9 महीने पूरे होते ही करीना कपूर ने कराया स्पेशल शूट, देखें Pics और Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय कर रही हैं। इसी बीच गुरुवार को करीना ने अपना एक फन वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने बताया कि उनकी प्रेगनेंसी के 9 महीने पूरे हो गए हैं। 
वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 9 महीने और मैं अभी भी स्ट्रांग बनी हुई हैं। बूमरैंग वीडियो में करीना अपने दोनों हाथों से पेट को पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं और फिर वो कैमरा को देखते हुए नजर आ रही हैं। 
https://hindi.popxo.com/article/pavitra-punia-eijaz-khan-love-chemistry-out-of-bigg-boss-house-in-hindi-940665
https://hindi.popxo.com/article/perfect-bun-hairstyle-according-to-face-shape-in-hindi
इसके अलावा करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने फिल्टर इस्तेमाल किया है। ये सभी तस्वीरें करीना कपूर के किसी नए शूट की हैं। 
बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान का बच्चा इस महीने दुनिया में आ सकता है। पिछले साल अगस्त के महीने में कपल ने फैंस को करीना कपूर की प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की जानकारी दी थी। इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा था, हमें आप सभी को ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही हैं कि हमारे परिवार में जल्द ही एक नया सदस्य आने वाला है। आप सभी के सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया।
https://hindi.popxo.com/article/skin-care-mistakes-every-bride-to-be-should-avoid-in-hindi

हालांकि, दोनों के कन्फर्म करने से पहले ही करीना के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें आने लगी थीं। यहां तक कि करीना के पिता रंधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर ये खबर सच है तो बहुत ही अच्छा है क्योंकि दो बच्चे तो होने ही चाहिए एक दूसरे का सहारा बनने के लिए। 
गौरतलब है कि करीना कपूर खान अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रही हैं, फिर चाहे वो किसी एड की शूटिंग कर रही हों या फिर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हों। यहां तक कि वो पिछले साल दिवाली के वक्त धर्मशाला में भी पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ छुट्टियां बिता कर आई थीं। ऐसे में कहा जा सकता है कि वह अपनी सेकंड प्रेगनेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From एंटरटेनमेंट