फैशन

करीना कपूर और सारा अली खान का ये फेस्टिव लुक है मिनिमल और कंफर्टेबल, कर सकते हैं ट्राई

Garima AnuragGarima Anurag  |  Sep 1, 2023
kareena sara

करीना कपूर और सारा अली खान ने राखी के त्यौहार को मनाते हुए जो तस्वीरें शेयर की हैं वो इनकी फैमिली के बीच की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग को तो दर्शाते ही हैं, इन तस्वीरों में करीना और सारा के आउटफिट फेस्टिव सीजन के लिए गोल्स भी सेट कर रहे हैं। 

करीना और सारा की इन तस्वीरों में दोनों एक्ट्रेस ने त्यौहार और दिन के मौके को देखते हुए अपने लुक को बहुत मिनिमल और कंफर्टेबल रखा है। 

मसाबा गुप्ता के आउटफिट में करीना

kareena kapoor In Ivory Outfit As Family Celebrates Rakhi
साभार- इंस्टाग्राम

इस मौके पर करीना ने हाउस ऑफ मसाबा का आइवरी रंग का सलवार सेट पहना था। इसमें कुर्ते के बस्ट पर गैदरिंग थी और साथ में बेल डिजाइन की स्वीव्स थी जिसपर गोल्डन बॉर्डर था । इसके अलावा, सलवार में डिजाइनर का सिग्नेचर ‘पान-पट्टी’ मोटिफ था।

इस मौके पर करीना ने अपने मेकअप को काफी मिनिमल रखा था। एक्ट्रेस ने कोल रिम्ड आंखों के साथ मिनिमल मेकअप किया था और ब्लैक बिंदी से अपने लुक को कंप्लीट किया था। एक्ट्रेस ने गोल्डन एम्बेलिश्ड जूती भी स्टाइल की थी। 

सारा अली खान ने स्टाइल किया अनारकली शरारा सेट

साभार- इंस्टाग्राम

सारा अली खान अपने हर एथनिक लुक को बहुत कॉन्फिडेंट और स्टाइल से कैरी करती हैं। सारा ने राखी के त्योहार पर प्रिंटेड अनारकली शरारा सेट स्टाइल किया था जिसमें गोटा वर्क था। एक्ट्रेस के इस थ्री पीस सेट में अनारकली रैप कुर्ता, फ्रिल से सजा वाइड लेग शरारा और दुपट्टा शामिल था। एक्ट्रेस के इस आउटफिट में बॉर्डर और स्लीव्स पर लगा गोटा पट्टी इस आउटफिट को और भी खूबसूरत बना रहा था। तस्वीरों में देखकर एक्ट्रेस का ये सेट कॉटन जैसे फेब्रिक से बना दिख रहा है। 

एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक हाथ में रिस्ट वॉच, एक हाथ में सिल्वर बैंगल्स और ब्लैक बिंदी से कंप्लीट किया था। एक्ट्रेस ने इस मौके पर न्यूड लिप्स और नेचुरल हेयर्स लुक अपनाया है।  करीना कपूर और सारा का ये लुक क्लासी, कंफर्टेबल और फेस्टिव सीजन में दिन के सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है।

Read More From फैशन