मेट गाला 2022 में बिजनेसवुमन और सोशलाइट नताशा पूनावाला ने साड़ी को नए तरीके से पहनकर इंडियन एथनिक वेयर को ग्लोबल लुक दिया है। नताशा पूनावाला का ये लुक सुर्खियों में है और फैशन लवर्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके इस लुक को बहुत पसंद किया है।
करीना कपूर ने भी अपनी दोस्त की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, द वन एंड ओनली, उफ, लव, लव, लव।
करीना के अलावा करिश्मा कपूर ने भी इंस्टा स्टोरी में नताशा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि दैट्स माई लव। मलाइका ने भी नताशा के लुक की तारीफ करते हुए कहा था, वॉव, गर्ल, तुमने कर दिखाया।
साड़ी के साथ नताशा ने पहना मेटल बस्टियर
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला ने डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से गोल्डन साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने शिअपरेल्ली से अपने लिए गोल्डन लुक में मेटैलिक बस्टियर डिजाइन करवाया था।
नताशा की साड़ी में सिल्क फ्लॉस थ्रेड, बीड्स, सीक्विंस के काम के साथ प्रिंटेड वेलवेट से एप्लिक वर्क किया गया था। इस साड़ी के साथ नताशा ने मैचिंग ट्रेल भी अटैच किया था। ये लुक सेलिब्रिटी डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था।
नताशा ने इस लुक को स्टेटमेंट स्टोन स्टडेड हेडबैंड, एक्स्ट्रा लॉन्ग डैंगलर्स, स्टेटमेंट बैंगल्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma