Hindi

करीना कपूर जल्दी ही करेंगी ओटीटी डेब्यू, मर्डर मिस्ट्री से कर रही हैं शुरुआत

Garima Anurag  |  Mar 17, 2022
Kareena OTT Debut

करीना कपूर खान ये प्रूव कर चुकी हैं कि वो अच्छे काम के लिए सिर्फ मेनस्ट्रीम सिनेमा तक खुद को सीमित नहीं करेंगी और एक एक्टर के तौर पर जो काम उन्हें अच्छा लगेगा उसके लिए वो अपनी स्टार इमेज को बीच में आने नहीं देंगी। अब एक्ट्रेस ने डिजिटल वर्ल्ड में भी कदम रखने का मन बना लिया है और उनके फैन्स के लिए ये काफी अच्छी खबर है।

नेटफ्लिक्स के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है कि करीना नेटफ्लिक्स के एक मर्डर मिस्ट्री के लिए सुजॉय घोष के साथ जल्दी ही काम शुरू करेंगी। नेटफ्लिक्स ने इसके लिए स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन की वीडियो शेयर की है जिसमें करीना, सुजॉय, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत नजर आ रहे हैं। करीना ने भी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, और ये शुरू हो गया।

</script

सुजॉय घोष विद्या बालन के साथ कहानी, कहानी 2 जैसी मिस्ट्री से पहले ही लोगों का दिल जीत चुके हैं। इस बार करीना के साथ वो जापानी लेखक कीगो हीगाशीनो के नोवल द डीवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित मर्डर मिस्ट्री बनाने की तैयारी में है और उम्मीद की जा रही है कि ये शो कुछ खास होनी चाहिए। 

करीना ने भी इस शो के बारे में यही कहा है कि ये प्रोजेक्ट काफी एक्साइटिंग होने वाला है क्योंकि इसमें सभी राइट इंग्रीडिएंट्स हैं – अच्छी कहानी, एक बेहतरीन डायरेक्टर और टैलेंटेड कास्ट और क्रू। ये एक जोश से भरने वाली जर्नी होगी और दुनियाभर में बेस्टसेलर रही इस कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए मैं बेकरार हूं।

करीना हमेशा से अपनी चीजें करने के लिए जानी जाती हैं और ओटीटी पर भी डेब्यू करने के लिए करीना ने पूरा समय लिया है और एक दमदार प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर शुरुआत की है।

करीना के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस साल करीना की आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली है। इसके पहले साल 2020 में दर्शकों ने उन्हें फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा था। इसके अवाला वो हंसल मेहता के साथ एक प्रोजेक्ट पर बतौर प्रोड्यूसर काम शुरू करने वाली हैं।

Read More From Hindi