एंटरटेनमेंट

करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ खेलते हुए दिखाया अपना स्पोर्टी अंदाज, देखें वीडियो

Garima Anurag  |  Aug 30, 2022
kareena Saif

करीना कपूर ने अपने फैन्स के साथ अपनी और सैफ की एक वीडियो शेयर की है जिसमें दोनों पटौदी पैलेस के लॉन में बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे थे। करीना और सैफ का साथ में खेलते हुए ये वीडियो जहां एक तरफ कप के फैन्स को कपल गोल्स देने वाले हैं, वहीं लीजर टाइम या फैमिली टाइम कैसा होना चाहिए ये भी बताने वाला है।

वीडियो शेयर करते हुए करीना ने लिखा है, मंडे को हस्बेंड के साथ थोड़ा खेलते हुए…इतना बुरा भी नहीं है। आगे करीना ने अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा को टैग करते हुए लिखा है, अम्मु आर यू रेडी फॉर द गेम? 

करीना के इस पोस्ट पर जहां अमृता ने जवाब में लिखा है, तुम हमारे साथ खेल सकती हो, वहीं सोहा अली खान ने भी कमेंट सेक्शन में लिखा है कि उन्हें अमृता के बारे में तो नहीं पता है, लेकिन वो खुद खेलने के लिए तैयार हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

करीना और सैफ के रिलेशनशिप की बात करें तो करीना मानती हैं कि सैफ के उनकी लाइफ में आने के बाद उन्होंने ये सीखा है कि लाइफ में फिल्मों के अलावा बहुत कुछ है जो एक्सप्लोर करने लायक है।

करीना कपूर को दर्शकों ने हाल ही में आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा है और फिल्म में उनके काम को सराहा गया है। हालांकि ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद नहीं आई है।

अब करीना अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने सुजॉय घोष की थ्रिलर द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स में अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में विजय वर्मा और संदीप अहलावत भी मुख्य किरदारों में शामिल हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट