एंटरटेनमेंट

करण कुंद्रा ने पैप्स के सामने तेजस्वी को बोला ‘आंटी’ तो गुस्साए फैंस, कहा -”बेबी से सीधा…”

Megha Sharma  |  Aug 9, 2023
करण कुंद्रा ने पैप्स के सामने तेजस्वी को बोला ‘आंटी’ तो गुस्साए फैंस, कहा -”बेबी से सीधा…”

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर चहीते कपल में से एक हैं और उन्हें फैंस बहुत पसंद करते हैं। इतना ही नहीं दोनों का फैंडम भी बहुत स्ट्रॉन्ग है। हाल ही में दोनों एयरपोर्ट पर नजर आए जब दोनों अपने शोर्ट ब्रेक से वापस लौटे। इस दौरान पैप्स दोनों को शूट भी कर रहा था और वीडियो में करण, तेजस्वी को आंटी बोलते हुए नजर आए और इससे फैंस काफी नाराज हो गए हैं। फैंस को लगता है कि इस तरह की ऐज-शेमिंग बिल्कुल भी सही नहीं है। बता दें कि करण और तेजस्वी के बीच में 9 साल का अंतर है। कइयों को ऐसा लगा कि यह बिल्कुल भी रिस्पेक्टफुल नहीं है और इस वजह से अपने पब्लिक बिहेवियर को लेकर एक्टर को अधिक सावधान रहना चाहिए।

करण ने तेजस्वी को वीडियो में कहा आंटी

इस वीडियो ने फैंस को उस वक्त की याद दिला दी जब तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी को आंटी कहा था। जैसा कि हम जानते हैं तेजस्वी और शमिता की उम्र में 10 साल का अंतर था और इस वजह से कई फैंस चाहते हैं कि तेजस्वी इस बात पर कड़ा कदम उठाए। यहां देखें ट्वीट्स-

हम देख सकते हैं कि एक्ट्रेस के फैंस काफी ज्यादा अपसेट हैं। इससे पहले करण ने सोशल मीडिया पर अपने और तेजस्वी के कुछ इशू डिस्कस किए हैं और अब देखना ये होगा कि वो इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट