कंगना रनौत किसी डिस्कशन, किसी विवाद को शुरू करने से डरती नहीं हैं और न ही अपनी बातों को सामने रखने में हिचकती हैं। अब जब प्रियंका चोपड़ा ने ये माना है कि उनका हॉलीवुड जाने के पीछे ये कारण था कि बॉलीवुड में बहुत पॉलिटिक्स हो रहा था और उनके पास काम नहीं था, तो कंगना ने फिर अपनी बात को सही प्रूव कर दिया है।
प्रियंका के पक्ष में ट्वीट करते हुए फिर से खुलकर करण जौहर पर निशाना साधा है। याद दिला दें कि कंगना पहले भी करण जौहर के सेट पर उन्हें फ्लैग बियरर ऑफ नेपोटिज्म कह चुकी हैं जिसके बाद से ही बॉलीवुड में स्टार किड्स को नेपोटिज्म का दंश अब हमेशा ही झेलना पड़ता है।
अब कंगना ने ट्वीट में लिखा है, प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड के बारे में कहना है, लोगों ने उनके अगेंस्ट ग्रुप बनाया था, उसे धमकाया और उसे फिल्म उद्योग से बाहर कर दिया” एक सेल्फ मेड महिला को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया। हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उसे प्रतिबंधित कर दिया था।
आगे कंगना ने ये भी लिखा है कि मीडिया में इस बारे में बहुत कुछ लिखा गया था कि प्रियंका और करण की नहीं बन रही है और इसकी वजह उसकी शाहरुख खान से हो गई थी। और जैसा कि ये मूवी माफिया क्रुएला हमेशा किसी कमजोर आउटसाइडर को ढूंढता रहता है, इसे पीसी में अपना पंचिंग बैग दिखा और इसने उसे इतना तंग किया कि उसे काम के लिए देश छोड़ना पड़ा।
कंगना यहां पर रुकी नहीं उन्होंने करण को इस मतलबी और जहरीला व्यक्ति कहते हुए उन्हें इंडस्ट्री के कल्चर को खराब करने वाला कहा है।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ये माना है कि बॉलीवुड में बहुत पॉलिटिक्स था और एक समय पर कोई उन्हें काम नहीं दे रहा था और कुछ लोगों के साथ उनकी नाराजगी चल रही थी। प्रियंका चोपड़ा ने बताया US में काम ढूंढने का असली कारण, कहा – ”बॉलीवुड में पॉलिटिक्स…”
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma