अगर आप भी बिग बॉस को फॉलो करते रहे हैं और बिग बॉस के फैन रह चुके हैं तो आपको ये पता होगा कि बिग बॉस अब अपने अंदाज को खो चुका है। मेकर्स द्वारा शो को कोंट्रोवर्शियल और मजेदार बनाने की काफी कोशिश किए जाने के बाद भी अब दर्शकों को शो में पहले जैसा मजा नहीं आता है। लेकिन अब चीजों को और खराब बनाने के लिए एक नया शो आ गया है, जो बिग बॉस को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जी हां, हम कंगना रनौत के शो लॉकअप की ही बात कर रहे हैं।
कोंट्रोवर्शियल की दुनिया की रानी कंगना रनौत ने 27 फरवरी को लॉकअप के प्रीमियर के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर लिया है और उनके शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट वाकई काफी मनोरंजक है और हमें उम्मीद है कि उनका ये शो बिग बॉस को कड़ी टक्कर देने वाला है। अगर आपको हम पर भरोसा नहीं है तो कंटेस्टेंस के बारे में जानने के बाद आपको हमारी इस बात पर जरूर भरोसा हो जाएगा।
पूनम पांडे
पूनम पांडे को आप राखी सावंत के लॉकअप वर्जन के रूप में देख सकते हैं वह बहुत बोल्ड और कोंट्रोवर्शियल हैं। पोर्न रैकेट से लेकर कुछ वाइल्ड दावों और वादों तक वह कई बार अलग-अलग कारणों की वजह से चर्चाओं में रह चुकी हैं। बिग बॉस में हमने कई बार उनके आने की अफवाह सुनी है और अब वह आखिरकार इसी तरह के एक रियलिटी शो में दिखाई देने वाली हैं।
निशा रावल
पिछले साल निशा रावल उस समय सुर्खियों का हिस्सा रही थीं, जब उन्होंने अपने पति करण मेहरा पर मारपीट करने और एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का इल्जाम लगाया था। इसके बाद दोनों कुछ समय के लिए पूरी तरह से शांत हो गए थे। हालांकि, हमें यकीन है कि दर्शक इस बारे में और जानना चाहते होंगे और अब जब निशा लॉकअप में हैं तो वह इस बारे में जरूर कुछ न कुछ बताएंगी।
करणवीर बोहरा
कंगना रनौत ने शो के प्रीमियर में करणवीर बोहरा को रियलिटी शो के लूसर के रूप में इंट्रोड्यूस किया लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह लॉकअप में अपनी जगह बना सकते हैं। दरअसल, हम सभी ने बिग बॉस 12 में एक्टर को उनके काल्म पर्सोना के कारण शो में अधिक आगे जाते हुए नहीं देखा था।
सारा खान
हम सभी ने बिग बॉस 4 में सारा खान को देखा है। उन्होंने शो में अपने बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से शादी की थी लेकिन घर से बाहर आने के कुछ समय बाद ही दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया था। इसके बाद फैंस ने दोनों की शादी को पब्लिसिटी स्टंट बताया था। अब हमें उम्मीद है कि शो में सारा इन सवालों के जवाब देते हुए दिखाई देंगी।
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी भी बिग बॉस 2 का हिस्सा रह चुकी हैं और उसके बाद वह कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स का हिस्सा बनती रहती हैं। फैंस को उम्मीद है कि वह शो को दिलचस्प बनाने में मदद करेंगी।
तहसीन पूनावाला
तहसीन पूनावाला बिग बॉस के सबसे मशहूर सीजन के सबसे कम मशहूर कंटेस्टेंट में से एक हैं। दरअसल, तहसीन पूनावाला केवल एक हफ्ते के लिए ही बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे थे और इस वजह से लॉकअप में उन्हें देखना काफी दिलचस्प हो सकता है।
साइशा शिंदे
डिजाइनर साइशा शिंदे 2021 में ट्रांसवुमन के रूप में सामने आई थीं और उसके बाद से वह चर्चाओं में बनी रहती हैं। यहां तक कि उन्होंने 2022 मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का विनिंग गाउन भी डिजाइन किया था। इसके अलावा वह ट्रांस इशू को लेकर हमेशा खुलकर बात करती हैं और अपना पक्ष रखती हैं। ऐसे में लॉकअप में उन्हें देखना काफी दिलचस्प होगा।
मुनावर फारुकी
जनवरी 2021 में मुनावर को सांस्कृतिक भावनाओं को आहत करने के लिए 1 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने उनको शो करने से मना कर दिया था। वहीं दिलचस्प बात ये है कि कंगना और मुनावर ऑनलाइन बहस का भी हिस्सा रह चुके हैं और दोनों के बीच प्रीमियर की रात को भी थोड़ी बहस होते हुए नजर आई थी।
सुनील पाल
भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन सुनील पाल पिछले काफी समय से सीन से मिसिंग थे। इसके बाद अब उन्हें शो में दोबारा देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।
स्वामी चक्रपाणि महाराज
कोरोनावायरस की जब पहली वेव सामने आई थी स्वामी चक्रपाणि महाराज ने गोमूत्र पार्टी का आयोजन किया था और कहा था कि यही कोविड-19 से बचने का तरीका है। इसके बाद आप सोच सकते हैं कि वह लॉकअप जेल में दर्शकों का कितना मनोरंजन करने वाले हैं।
बबीता फोगाट
बबीता फोगाट, शो की सबसे कम कोंट्रोवर्शियल लेकिन सबसे अधिक मशहूर कंटेस्टेंट में से एक है। बबीता 2014 में कॉमनवेल्थ गेम जीतने के लिए जानी जाती है।
सिद्धार्थ शर्मा
सिद्धार्थ शर्मा स्प्ल्टिस्विला का हिस्सा रह चुके हैं। वह बिग एफ और ऑल्टबालाजी की वेब सीरीज पंच बीट का हिस्सा रह चुके हैं।
शिवम शर्मा
शिवम शर्मा, स्प्लिट्सविला के सबसे कोंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक थे और अब वह लॉकअप में दिखाई देने वाले हैं। वह बहुत ही अच्छे से टास्क में हिस्सा लेते हैं।
अंजली अरोड़ा
अंजली एक बहुत ही मशहूर टिकटॉकर और सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर हैं जिनको इंस्टाग्राम पर काफी लोग फॉलो करते हैं और उनके फॉलोवर्स कंगना रनौत से भी ज्यादा हैं।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma