पिछले कुछ समय से बॉलीवुड क्वीन के रूप में पहचानी जाने वाली कंगना रणावत अपनी अाने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘मेंटल’ में व्यस्त चल रही थीं। लेकिन अब उनकी शूटिंग पूरी हो गई है जिसके चलते कंगना मन की शांति के लिए कोयंबटूर के चर्चित आदियोगी मंदिर पहुंचीं। कंगना भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं। मंदिर पहुंचकर उन्होंने भगवान शिव की विशेष पूजा भी की। इस दौरान कंगना की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं जोकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
भारत में हिंदू धर्म में भगवान शिव का विशेष महत्व है। खासतौर पर सावन के दिनों में भगवान उनकी विशेष पूजा और व्रत भी रखे जाते हैं। देश भर के लोग इस दौरान शिवालयों और ज्योर्तिलिंगों में जा कर उनके दर्शन करते हैं। कंगना भी अपनी अाने वाली फिल्मों की सफलता के लिए प्रार्थना करती नजर आईं। मंदिर में दर्शन करने के बाद वो ईशा फाउंडेशन के कोयंबटूर स्थित हेड क्वॉर्टर भी गईं। यह आश्रम योग के लिए समर्पित है। तस्वीरों में कंगना साड़ी पहनें ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं।
बॉलीवुड की क्वीन ‘कंगना रणावत’ हमेशा से अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। इंडस्ट्री में उन्हें एक सेल्फमेड वुमन के तौर पर जाना जाता है।
रिलीज होने वाली हैं कंगना की 2 बड़ी फिल्में
आपको बाद दें कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका 3 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं जिसमें वो झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही हैं। वहीं उनकी दूसरी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं।
जानिए क्यों चर्चित है यह मंदिर
कोयंबटूर से 30 किलोमीटर दूर स्थित आदियोग मंदिर शिव जी की 112 फुट ऊंची अर्धप्रतिमा के लिए दुनियाभर में चर्चित है। अपने आप में यह भारत की इकलौती ऐसी शिव प्रतिमा है, जो आधी ही बनी है। वैसे अपनी ऊंचाई के कारण भी यह प्रतिमा काफी चर्चा में रहती है। यह प्रतिमा शिव के आदियोगी स्वरूप को दिखाती है। अपनी विशालता के कारण इस प्रतिमा को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है।
(इमेज सोर्स – इंस्टाग्राम)
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छूट के साथ। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट।)
इन्हें भी पढ़ें –
1. 17 साल की उम्र में फिजिकल अब्यूज का शिकार हुई थी कंगना
2. #वायरल वीडियो, जब स्टेज पर थिरकी धोनी की बेटी जीवा, सब देखते ही रह गये
3. साईं बाबा के ये 11 वचन कर देंगे आपके जीवन की हर परेशानी को दूर
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma