बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने शनिवार रात को एक पोस्ट शेयर की थी, जिसने फैंस को हैरान और परेशान कर दिया था लेकिन बाद में पता चला कि ये काजोल के आने वाले शो का सिर्फ प्रमोशनल टूल था। दरअसल, डिज्नी होटस्टार पर काजोल का द ट्रायल रिलीज हो रहा है और इसी की अनाउंसमेंट शेयर करते हुए काजोल ने लिखा था, ‘The tougher the trial, the harder you come back’।
हालांकि, लोग उनके अनाउंसमेंट करने के इस तरीके से बिल्कुल भी खुश नहीं है। एक यूजर ने लिखा – ”मुझे लगा कि ये एक मजाक है, मैं इतना रोया और हसंते हुए मुझे स्ट्रोक आ गया। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हम आज मजाक बना रहे थे। शेम ऑन यू। मुझे सांस नहीं आ रही थी। आप ये नहीं सोच रहे कि फैंस कितने परेशान हो जाते हैं और आप हमारे साथ इतने बुरे मजाक करते हैं।” अन्य ने लिखा, ”कृप्या एडवर्टाइजिंग टीम को कहें कि वो अधिक सामान्य आइडिया के साथ ही इसे प्रमोट करें। हम फैंस ब्रिंक ऑफ स्ट्रॉक से गुजरे हैं।”
तीसरे यूजर ने लिखा – इसके लिए डिस्गस्टिंग ही शब्द है। यह सच में मार्केटिंग का बहुत बुरा तरीका है। एक अन्य फैन ने लिखा, ”डियरेस्ट काजोल। हम सब आपको देखते हुए बड़े हुए हैं और बीते वक्त में भी आपने बहुत अच्छा काम किया है। आप उन हिरोइन से अलग थी जो पिंक लिपस्टिक लगाती थी। आप अपनी फ्रेशनेस लाती थी और हमेशा अपने दिल की बात करती थी। आपको सोशल मीडिया से ब्रेक लेते हुए देखना वाकई में परेशान करने वाला था। अब ये देखकर कि इसे पीआर के लिए इस्तेमाल किया गया, ये डिसअपॉइन्टिंग है।”
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma