काजोल आजकल अपनी आने वाली फिल्म “हेलीकॉप्टर ईला” को जमकर प्रमोट करने में लगी हैं। इस फिल्म को काजोल की कमबैक फिल्म कहना गलत नहीं होगा क्योंकि इससे पहले काजोल साल 2015 में शाह रुख खान के साथ फिल्म “दिलवाले” में नजर आई थीं। फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में हैं, जो कि एक सिंगल मदर होने के साथ-साथ एक गायिका भी है। यह फिल्म गुजराती नाटक बेटा कागडो पर आधारित हैं। हाल ही में काजोल अपनी फिल्म को प्रमोट करने माधुरी दीक्षित के डांस रिऐलिटी शो “डांस दीवाने” पर पहुंची, जहां काजोल और माधुरी दीक्षित ने काफी मस्ती की। इसी दौरान डांस के इस शो में दोनों एक्ट्रेसेज किसी की गायिकी पर भी फिदा हो गईं। कौन है वो, देखिए इस वीडियो में…
दरअसल प्रमोशन के दौरान ग्रीन रूम में लेजेंड्री सिंगर आशा भोसले ने काजोल की सुपरहिट मूवी “दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे” का फेमस गाना ‘ज़रा सा झूम लूं मैं…’ गाकर सुनाया। जिसे ग्रीन रूम में मौजूद काजोल और माधुरी दीक्षित ने अपने फोन पर रिकॉर्ड भी किया।
ग्रीन रूम में काजोल, माधुरी दीक्षित ने लेजेंड्री सिंगर आशा भोसले के साथ बिताए इन लम्हों को कैमरे में कैद भी किया। ये सभी पिक्चर्स काजोल और माधुरी दीक्षित ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर भी किए।
अक्टूबर में रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनीं फिल्म “हेलीकॉप्टर ईला” अक्टूबर में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। कुछ समय पहले इस फिल्म का नया गाना “यादों की अलमारी” भी यूट्यूब पर रिलीज किया गया। कुछ ही समय में इस गाने को 70 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
बर्थडे स्पेशलः जानिए काजोल के बारे में वो 8 बातें जो अब तक आपने कहीं नहीं सुनी होंगी
“स्त्री” के प्रमोशन में दिखा श्रद्धा कपूर का अलग अंदाज़, खूबसूरत नोज़ पिन में ढाया कहर
बंद होने जा रहा है सीरियल “ये है मोहब्बतें”, अब इस नए शो में नज़र आएंगी दिव्यांका त्रिपाठी?
बॉलीवुड हसीनाओं की चमक- धमक के साथ खत्म हुआ लैक्मे फैशन वीक, देखिए सभी तस्वीरें
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma