एंटरटेनमेंट

टाइम्स स्क्वैयर बिलबोर्ड पर छाई जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा, खुशी से झूमा कपल

Megha Sharma  |  Aug 4, 2023
टाइम्स स्क्वैयर बिलबोर्ड पर छाई जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा, खुशी से झूमा कपल

टीवी एक्टर जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज टीवी की दुनिया के जानेमाने कपल में से एक हैं। इतना ही नहीं यह कपल सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है और फैंस अक्सर ही दोनों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। तारा, जय और माही की 4 साल की बेटी है और सोशल मीडिया पर उनका भी काफी बड़ा फैन बेस है। इसी बीच फिलहाल जय और माही सातवें आसमान पर है क्योंकि अपने चौथे जन्मदिन पर तारा न्यूयोर्क के टाइम्स स्क्वैयर बिलबोर्ड पर फीचर हुई हैं।

जय और माही की बेटी तारा 3 अगस्त 2023 को 4 साल की हो गई हैं और अपने जन्मदिन के मौके पर उन्हें एक बहुत ही खूबसूरत तोहफा मिला है। अपने इंस्टा हैंडल पर जय भानुशाली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तारा न्यूयोर्क के टाइम्स स्क्वैयर बिलबोर्ड पर नजर आ रही हैं। वीडियो और जय और माही की बेटी मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं और बेहद क्यूट लग रही हैं। 4 साल की बच्ची के लिए इतने बड़े प्लैटफॉर्म पर आना सही में एक बड़ी उपलब्धि है।

अपनी बेटी की उपलब्धि को लेकर जय और माही काफी खुश हैं और वो बेहद प्राउड भी हैं। माही ने खुद को प्राउड मदर बताया तो वहीं जय ने कहा, ”जब मैं कहता हूं कि मैं दुआ करता हूं कि मुझे मेरे फैंस से उतना ही प्यार मिले जितना मेरी बेटी को मिलता है तो मैं ये सही में दिल से कहता हूं। वह न्यूयोर्क के टाइम्स स्क्वैयर तक पहुंच गई है।” यहां आपको बता दें कि ऐसा कई बार हुआ है जब माही विज को अपनी बेटी का मेकअप करने के लिए ट्रोल किया गया है लेकिन वह हमेशा की ट्रोलर्स के लिए कड़े जवाब के साथ हाजिर रही हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट