एंटरटेनमेंट

जान्हवी कपूर ने रिक्रिएट किया शो अनुपमा का फेमस डायलोग, आलिया भट्ट ने ऐसे किया रिएक्ट

Garima Anurag  |  Aug 25, 2022
janhvi kapoor anupamaa video

जान्हवी कपूर के बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वो मिलेनियल किड है जो हर ट्रेंड को एंजॉय करती है और सोशल मीडिया पर अपनी एक पर्टीकुलर इमेज बनाने की जगह लाइफ को जीने में बिलीव करती हैं। एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते ही एक्ट्रेस के ट्रेंडी और फनी वीडियो आपको नजर आ जाएंगे। 

साभार- इंस्टाग्राम

अब जान्हवी ने एक बहुत ही मजेदार वीडियो बनाया है जिसमें उन्होंने टीवी के टॉप शो अनुपमा का एक फेमस डायलॉग रिक्रिएट किया है। वैसे जान्हवी के इस वीडियो में उनकी टीम और उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस का ये वीडियो हंसने मुस्कुराने के लिए काफी है। वैसे जान्हवी कपूर कभी अपने लुक्स तो कभी अपनी बातों से सुर्खियों में रहती हैं।

जान्हवी के इस वीडियो पर तारा सुतारिया आलिया भट्ट दोनों ने रिएक्ट किया है। तारा ने जहां लिखा है, बेस्ट ब्रो, वहीं आलिया ने जान्हवी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है हिलैरियस यानी मजेदार। जान्हवी ने कुछ दिनों पहले टीवी के पॉपुलर शो नागिन 6 के ट्रेंडिंग डायलॉग पर भी रील बनाया था। 

काम की बात करें तो जान्हवी की हालिया रिलीज फिल्म गुडलक जेरी इन दिनों ऑनलाइन स्ट्रीम हो रही है।

Read More From एंटरटेनमेंट