एंटरटेनमेंट

जाह्नवी कपूर का भूतिया लुक क्रिएट करने में लगती थी कई घंटों की मेहनत, देखें तस्वीरें

Archana Chaturvedi  |  Mar 10, 2021
janhvi kapoor horror look, roohi movie behind the scenes pics,
फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर (Janhavi Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो अपने फोटोशूट और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी करती रहती हैं। कई बार तो उनकी फोटो बेहद ही दिलचस्प होती हैं। जाह्नवी कपूर अब बड़े पर्दे पर दर्शकों को डराने के लिए तैयार है। क्योंकि अपनी नई फिल्म रूही में वो एक भूतिया किरदार निभा रही है। उनका डरावना लुक देकर फैंस इस फिल्म को लेकर काफी रोमांचित है।
दरअसल, रूही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जाह्नवी कपूर एक ऐसी लड़की के रोल में नजर आएंगी जिसपर आत्मा का साया है। जाह्नवी का भूतिया लुक बेहद इंटेंस है। उनके इस लुक को तैयार करने के पीछे कई घंटों की मेहनत लगी हुई है। जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस डरावने क‍िरदार की तैयारी करते हुए कुछ बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) फोटोज शेयर की हैं। 

फिल्म रूही के लिए जाह्नवी कपूर के भूतिया लुक्स पर काफी काम किया गया है। उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें साफ दिख रहा है कि बड़े परदे पर इस लुक के पीछे कितनी कड़ी मेहनत लगी है। फिल्म मेकर्स ने उनके लुक को डरावना बनाने के पीछे काफी मशक्कत की है।

जानकारी के मुताबिक, जाह्नवी कपूर के भूतिया लुके के लिए मेकर्स ने प्रोस्थेट‍िक्स मेकअप (जोंबी फेस, एलियंस या फिर नकली फेस तैयार करने की विधि) का इस्तेमाल किया है। मेकर्स का कहना है कि मेकअप से भरे प्रोस्थेट‍िक्स के तैयार होने के बाद भी जान्हवी को अपने सीन को शूट करने के लिए घंटो तक पहले इंतजार करना पड़ता था। 

https://hindi.popxo.com/article/jhanvi-kapoor-share-before-and-after-pictures-photoshoot-struggles-in-hindi-939993

इस लुक में सुपर नैचुरल पावर्स के लिए VFX का भी इस्तेमाल किया गया है। आपको एक तस्वीर में जाह्नवी कपूर उलटी लटकी नजर आ रही होंगी।

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर हार्द‍िक मेहता ने बताया था क‍ि रूही के फाइनल लुक पास करने से पहले जाह्नवी को 10 लुक टेस्ट देने पड़े थे और वो भी प्रोस्थेट‍िक्स मेकअप के साथ।

https://hindi.popxo.com/article/simple-guide-of-janhvi-kapoor-quirky-and-easy-braid-hairstyles-in-hindi
हार्दिक मेहता का कहना है, ‘प्रोस्थेट‍िक्स लगाने के बाद जाह्नवी जिस तरह अपने क‍िरदार को निभाती थीं वह हैरान कर देने वाला था. उसकी बॉडी लैंग्वेज और आवाज दोनों चुड़ैल वाले कैरेक्टर की तरह ही हो जाता था।’
वैसे जो भी कहिए जाह्नवी कपूर का लुक वाकई डरावना लग रहा है। फैंस भी जान्‍हवी के लुक और उनके द्वारा खूबसूरती से निभाए गए किरदार को लेकर बेहद उत्‍साहित नजर आ रहे हैं। उन्‍हें इस फ‍िल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। फ‍िल्‍म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रीलिज हो रही है।। जान्‍हवी कपूर के साथ इस फ‍िल्‍म में बॉलीवुड एक्‍टर राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी नजर आने वाले हैं।
https://hindi.popxo.com/article/watch-best-hollywood-movies-in-hindi

POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट मेकअप प्रोडक्ट –

Read More From एंटरटेनमेंट