ट्रैवल
भारत के इस पहले फ्लाई-इन रिसॉर्ट में पहुंचने के लिए मिलता है चार्टर प्लेन, जानिए क्या है इसकी खासियत
अगर आपको भी एडवेंचर पसंद है तो ये वैकेशन डेस्टिनेशन आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। हालांकि, हम यहां ऐसी छुट्टियों की बात नहीं कर रहे हैं जहां आपको ढेर सारी एडवेंचर एक्टिविटी करने को मिले। बल्कि हम ऐसी डेस्टिनेशन की बात कर रहे हैं, जहां पहुंचने के लिए आपको पर्सनल चार्टर प्लेन सर्विस मिलेगी। हम यहां भारत के पहले फ्लाई-इन रिसॉर्ट एरो विलेज की बात कर रहे हैं, जो महाराष्ट्र के पनहेली में स्थित है। यह रिसॉर्ट आपको पिक करने के लिए चार्टन प्लेन भेजता है। इस चार्टर प्लेन की सर्विस जूहू एयरपोर्ट से एरो विलेज पनहेली तक होती है। आप इस दौरान 30 मिनट की चार्टर प्लेन राइड का मजा ले सकते हैं और इस जर्नी में आपको वाकई बहुत मजा आएगा।
चार्टर प्लेन से पहुंचे एरो विलेज – Aero Village, Panheli
एरो विलेज – भारत का पहला फ्लाई इन रिसॉर्ट है जो आपको चार्टर प्लेन में घूमने का मौका देता है। ये लग्जरियस रिसॉर्ट जूहू एयरपोर्ट पर आपको पिक करने के लिए अपना चार्टर प्लेन भेजता है और इसके बाद आप सी लेवल से 1200 फीट ऊपर की राइड के मजे ले सकते हैं। केल जूहू ही नहीं बल्कि गोवा, पुणे और मुंबई से भी आपको एरो विलेज के लिए चार्टर प्लेन की सर्विस आसानी से मिल सकती है।
प्लश रूम्स में से चूज करें अपना फेवरिट रूम
अगर आप चार्टर प्लेन राइड के बारे में जानकर एक्साइटिड हो गए हैं और एक बार यह एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो हम यहां आपको एरो विलेज के प्लश रूम्स के बारे में भी आपको बता देते हैं। आप यहां शानदार व्यू के साथ खूबसूरत रूम को चुन सकते हैं। आपको यहां रायगढ़ फोर्ट व्यू के रूम्स मिल जाएंगे। या फिर अगर आपको नेचर पसंद है तो आप ट्रीहाउज जैसे रूम को चूज कर सकते हैं जिसके साथ आपको अटैच पूल का भी एक्सपीरियंस मिल जाएगा। वहीं अगर आप केवल पूल साइड चिल करना चाहते हैं तो आप ऐसे रूम चुन सकते हैं जिनके साथ पूल अटैच हो।
फूड ऑप्शन
एरो विलेज में चार्टर प्लेन राइड और शानदार रूम्स के अलावा यहां का खाना भी बहुत ही स्वादिष्ट है। यहां के खाने को स्पेशली क्यूरेट किया गया है और यहां आपको मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेंट मिल जाएगा। यहां के शैफ आपको यहां का लोकल खाना भी टेस्ट कराएंगे। इस वजह से आपको यहां वो सब मिल जाएगा जिसकी उम्मीद आपको एक लग्जरी रिसॉर्ट से हो सकती है। इतना ही नहीं आप यहां गोल्फ ट्रेल एक्सप्लोर कर सकते हैं और साथ ही जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं।
Read More From ट्रैवल
Wedding Season 2023: अगर प्लान करना है बजट फ्रेंडली हनीमून तो इन जगहों का रुख कर सकते हैं
Megha Sharma
Places to Visit in Ayodhya: राम जन्मभूमि के दर्शन के बाद अयोध्या की इन 5 जगहों पर भी जा सकते हैं
Archana Chaturvedi
भारत के ऐसे हिल स्टेशन्स जहां के लिए आप ले सकते हैं डायरेक्ट फ्लाइट और बचा सकते हैं अपना वक़्त
Megha Sharma