Dating

Boyfriend ज्यादा लम्बा है तो आप समझेंगी ये 10 बातें

Riwa Singh  |  May 5, 2016
Boyfriend ज्यादा लम्बा है तो आप समझेंगी ये 10 बातें

प्यार आपको किसी से भी हो सकता है और फिर आप इन बातों पर ध्यान देने लगती हैं कि वो ऐसा है, ऐसे बोलता है, ऐसे चलता है.. या फिर दूसरे केस में पहले आप नोटिस करती हैं कि उसकी स्माइल बेहद अच्छी है, उसके expressions बहुत cute हैं और फिर आपको उससे प्यार हो जाता है। ख़ैर, दोनों ही cases में आपका बॉयफ्रेंड कैसा भी हो सकता है 🙂 । तो अगर आपका बॉयफ्रेंड 6+ feet का है या आपसे ज्यादा ही लम्बा है, तो क्या खास मिला आपको हम बताते हैं।

1. वो कहीं खोता नहीं है

आप हज़ारों की भीड़ में भी उसे ढ़ूंढ़ लेती हैं और पहचान लेती हैं क्योंकि उन लोगों के बीच भी वो साफ नज़र आता है।

2. आप खुद-ब-खुद Cute बन जाती हैं

वो लम्बा है मतलब आप छोटी हैं.. और छोटी चीज़ें सभी को cute लगती हैं, ऐसे में वो आपको treasure की तरह सहेजता है।

3. जब वो hug करता है तो..

बेसिकली hug करते वक्त दोनों का contribution बराबर होता है पर आपके केस में वो आपको अपनी बाहों में भरता है और वो इतना लम्बा है कि आप पूरी तरह उस में सिमट जाती हैं। 🙂

4. उससे Short होने का फायदा

जब आप गले मिलते हैं तो आप दोनों गले नहीं मिलते बल्कि आप उसके सीने से लग जाती हैं और उसकी धड़कनें महसूस करती हैं। सच! कितना प्यारा है न ये एहसास! 🙂

5. जब आप साथ चलते हैं

तो आपको थोड़ा तेज़ चलना पड़ता है क्योंकि उसके पैर लम्बे हैं इसलिए उसका हर स्टेप आपसे लम्बा है। 😉 आपको उसके साथ चलने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है जबकि वो बिल्कुल relaxed होता है।

6. उसकी personality गज़ब है

और इसके लिए उसे extra effort की ज़रूरत नहीं पड़ती क्योंकि वो हर आउटफिट में अच्छा लगता है। Come on! हाइट से personality निखरती है ये तो आपको मानना ही पड़ेगा।

7. आपको heels में रहने की आदत पड़ जाती है

क्योंकि उसके साथ कहीं भी जाना हो तो आप हील्स पहनना नहीं भूलतीं और अब आप हर वक्त हील्स में ही नज़र आती हैं।

8. उसकी हाइट के बहुत फायदे आपको भी हैं

आप शॉपिंग कर रही हैं और कोई चीज़ बहुत ऊंची है तो वो आपके लिए उसे उतार सकता है। घर में आपको कुछ हैंग करना है तो वो अच्छा हेल्पर है।

9. आप उससे छोटी हैं ये भी रोमांटिक है

वो हर दूसरी बात पर आपको गोद में उठा लेता है (जब वो बहुत खुश हो या जब आप से नाराज़ हो) और कई बार आप बेड पर पटक दी जाती हैं और फिर सिलसिले शुरू.. 😉

10. आप उसकी तरफ सिर उठा कर देखती हैं

और वो आपकी बातें सिर झुका कर सुनता है.. और यकीन मानिए इससे प्यारा कुछ भी नहीं होता। 🙂

GIFs: tumblr.com

यह भी पढ़ेंये 7 काम वो आपकी दीवानगी में ही कर सकता है

यह भी पढ़ें: आपको Miss करते हुए ये 8 काम करता है वो…How Cute!!

Read More From Dating