एंटरटेनमेंट

क्या ऋतिक रोशन और सबा आजाद साथ में कर रहे हैं मूव-इन? जानें

Megha Sharma  |  May 17, 2023
क्या ऋतिक रोशन और सबा आजाद साथ में कर रहे हैं मूव-इन? जानें

सुजैन खान के साथ अपने तलाक के बाद ऋतिक रोशन को सबा आजाद में अपना सोलमेट मिला है और दोनों के स्वीट जेस्चर और पीडीए फैंस को इंटरनेट पर काफी पसंद आता है। अब लेटेस्ट बज की मानें तो ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपने रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

जानकारी के मुताबिक ऋतिक रोशन और सबा आजाद साथ में मूव इन करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रम वेदा एक्टर ने मुंबई में 50 करोड़ रुपये की लैविश प्रोपर्टी भी खरीद ली है और वह जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ वहां मूव होने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, ऋतिक के स्पोकपर्सन ने इन सभी दावों को नकार दिया है।

यह पहली बार नहीं है कि ऋतिक और सबा के साथ में मूवइन करने की कोई रिपोर्ट पहली बार सामने आई हो। कुछ वक्त पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थी कि ऋथिक ने दो अपार्टमेंट खरीदने के लिए 100 करोड़ की इंवेस्टमेंट की है, जिनमें 3 फ्लोर हैं और उन्होंने इस प्रोपर्टी को जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर खरीदा है। कपल के करीबी सोर्स ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”दोनों मूवइन करने वाले हैं और दोनों मुंबई में मन्नत नाम की बिल्डिंग में अपार्टमेंट में मूवइन करेंगे। इस बिल्डिंग के टॉप 2 फ्लोर को रेनोवेट किया जा रहा है और कपल वहां जल्द ही शिफ्ट करने वाला है।”

हालांकि, बाद में इन दावों को नकारते हुए ऋतिक ने ट्वीट में लिखा था, ”इसमें कोई सच्चाई नहीं है। पब्लिक फिगर होने के नाते, मैं जानता हूं कि मैं क्यूरियोसिटी के लेंस के अंदर आता हूं लेकिन ये अच्छा रहेगा कि हम लोगों को गलत जानकारी न दें, खासकर अपने रिपोर्टरेज को, क्योंकि ये एक रिस्पोन्सिबल जॉब है।”

रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक और सबा इस साल के अंत में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं और हम बॉलीवुड की इस बिग फैट वेडिंग का इंतजार नहीं कर सकते हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट