अपनी मदद करें

जानिए खांसी और जुकाम होने पर क्या करना चाहिए

Archana Chaturvedi  |  Dec 2, 2020
How to Treat a Common Cold and Cough Tips in Hindi, Common Cold and Cough, How to Treat a Common Cold and Cough, Cold and Cough

 

 

महामारी के चलते इन दिनों हल्की सी भी खांसी-जुकाम होते ही कोरोना का डर सताने लगता है। ऐसे में आपकी मामूली सी खांसी और जुकाम होने पर लोग इसे कोरोना संक्रमण समझ बैठते हैं। हालांकि ये सब मौसम में हुए बदलाव के कारण होता है। डॉक्टर्स का मानना है कि बदलते मौसम में खांसी जुकाम होना सामान्य बात है, इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। यदि खांसी के साथ बुखार, सांस लेने में परेशानी है तो इसे नजरअंदाज करना भी उचित नहीं है। इस स्थिति में कोरोना की जांच भी जरूर कराएं।                            जानिए छींक रोकने के घरेलू उपाय 

खांसी और जुकाम होने पर क्या करें How to Treat a Common Cold and Cough Tips in Hindi

 

मौसम बदलने पर खांसी-जुकाम का होना आम बात है। ये समस्या बिना दवाई लिए भी अपने-आप ठीक हो जाती है। इस दौरान शरीर में कमजोरी महसूस होने की वजह से खुद को बीमार सा लगता है। ऐसे में ध्यान रखने की बेहद जरूरत होती है। अगर किसी को खांसी और जुकाम (How to Treat a Common Cold and Cough) हुआ है तो उसे कुछ बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं कि सर्दी हो जाने पर खांसी जुकाम होने से कैसे बचें या फिर उस दौरान क्या करें –

ये भी पढ़ें-

खांसी के लिए काढ़ा बनाने की विधि

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From अपनी मदद करें