लोकप्रिय टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में सीधी-सादी अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) इन दिनों अपनी वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। धारावाहिक में हमेशा साड़ी व ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नज़र आने वाली शुभांगी का यह हॉट फोटोशूट देखकर उनके फैन्स चौंक जाएंगे।
हॉट एंड बोल्ड भाबीजी
टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं आई है। दर्शक खुद को या अपने आसपास वाले लोगों को इसके किरदारों से जोड़ कर देखते हैं। इस सीरियल में सिर से पांव तक ढकी नज़र आने वाली शुभांगी अत्रे इन दिनों मुंबई छोड़कर थाइलैंड में अपनी छुट्टियां मना रही हैं। बीच वेकेशन हो और बिकिनी न पहनी जाए, ऐसा तो मुमकिन नहीं है पर सबकी चहेती अंगूरी भाभी यानी कि शुभांगी अत्रे का यह बोल्ड अंदाज़ देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
सोशल मीडिया पर अक्सर सेट की तस्वीरें शेयर करने वाली शुभांगी का इतना बोल्ड अवतार पहले कभी देखा भी नहीं गया है।
Image Source : Instagram/Shubhangi Atre
सुनने पड़े टीवी शो के डायलॉग
एंड टीवी के लोकप्रिय फैमिली-कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के किरदारों के साथ ही उनके डायलॉग भी लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गए हैं। ऐसे में शो की मशहूर अदाकारा ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे का बिकिनी पोज़ देखकर उनके फैन्स ने कमेंट बॉक्स में उन्हीं के शो के हिट डायलॉग लिख दिए। एक यूज़र ने उनका मॉडर्न अवतार देखकर लिखा है, ‘अरे दादा! अंगूरी भाभी तो मॉडर्न हो गई हैं।’ वहीं दूसरे यूज़र ने शो का डायलॉग कॉपी करते हुए लिखा, ‘हाय दइया लडडू की भाभी, ई का पहन लिया बिकिनी।’ दरअसल लंबे समय तक स्टार्स को एक ही अवतार में देखते हुए दर्शक उनके उसी रूप के आदी हो जाते हैं। ऐसे में ज़रा भी बदलाव देखकर वे चौंक जाते हैं।
ढल गईं किरदार में
टीवी शो भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार पहले ‘बिग बॉस 11’ की विजेता शिल्पा शिंदे निभाती थीं। शो के मेकर्स के साथ शिल्पा शिंदे का झगड़ा होने के बाद शुभांगी अत्रे ने उन्हें रिप्लेस किया था। शुरूआत में किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि शुभांगी इतनी जल्दी शो के फैन्स की गुड बुक्स में शामिल हो जाएंगी। मगर वे जल्द ही अपने किरदार में ढल गईं और उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने लगा। शुभांगी अत्रे भी इस शो को बहुत एंजॉय करती हैं और अक्सर अपने को-स्टार्स के साथ सेट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Image Source : Instagram/Shubhangi Atre
वहीं, शिल्पा शिंदे इन दिनों सुनील ग्रोवर के साथ एक कॉमेडी शो में नज़र आ रही हैं।
‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे का यह हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट इस गर्मी के सीज़न में बीच वेकेशन गोल्स सेट करने के लिए काफी है!
ये भी पढ़ें :
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma