DIY फैशन

होली के रंगों के बीच कूल और ट्रेंडी दिखने के लिए अपनाएं ये 5 स्टाइलिंग टिप्स

Garima Anurag  |  Mar 17, 2022
holi styling idea

होली पर अकसर लोग पुराने, रिजेक्ट किए हुए कपड़े पहनने के लिए निकाला करते थे क्योंकि रंग से कपड़े खराब हो जाते थे। लेकिन, अब जब अधिकतर लोग होली पर सिर्फ गुलाल और हर्बल कलर्स से होली खेलते हैं तो ऐसे में होली के लिए कपड़ों और एक्सेसरीज की प्लानिंग और स्टाइलिंग करके अपने लुक को वाइब्रेंट, कूल और ट्रेंडी बनाया जा सकता है।

स्टाइल करें व्हाइट कुर्ती प्लाजो

साभार-इंस्टाग्राम

रंगों के त्योहार में व्हाइट कलर का अपना अलग ही महत्व होता है। व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर की कुर्ती, प्लाजो या सिर्फ व्हाइट कलर के एथनिक अनारकली कुर्ती स्टाइल कर अपने लुक को सुपर स्टाइलिश टच दे सकती हैं। इस तरह का लुक फेस्टिव मूड में भी कंफर्टेबल एहसास देता है।

बाल के लिए बंदना या स्कार्फ

साभार- इंस्टाग्राम

बंदना या स्कार्फ से बाल को स्टाइल करके न सिर्फ पूरे लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी टच दिया जा सकता है, बल्कि इससे बालों को होली के रंगों से होने वाले नुकसान से थोड़ा सेफ भी रखा जा सकता है।

रिप्पड डेनिम या शॉर्ट्स पहने

साभार- इंस्टाग्राम

चाहे चुटकी भर गुलाल से होली खेलने का इरादा हो, या फिर जमकर दोस्तों के साथ होली खेलना हो, डेनिम शॉर्ट्स या जींस हर मूड में अच्छे दिखते हैं। इनके साथ आप कुर्ती, क्रॉप टॉप, टी शर्ट, जो मन करे वो स्टाइल कर सकती हैं।

कूल दिखेगा टाय एंड डाई लुक 

साभार-इंस्टाग्राम

होली है तो कपड़े सिर्फ व्हाइट ही अच्छे लगेंगे ऐसा कोई नियम नहीं है। आप पेस्टल कलर्स में, ब्लैक एंड व्हाइट, ब्लू एंड व्हाइट या  मल्टीकलर लुक में टाय एंड डाई पैटर्न मे टी शर्ट, ड्रेस, को-ऑर्ड स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे आउटफिट के साथ हल्का सा गुलाल लगाकर भी आप होली वाइब्स देंगी।

एवरग्रीन मल्टीकलर दुपट्टा

होली लुक अचीव करने के लिए किसी भी सॉफ्ट कलर के कुर्ती के साथ जैसे बेबी पिंक, व्हाइट, ऑफ व्हाइट, ,सी ग्रीन मल्टी कलर दुपट्टा मैच करें। लहरिया, बांधनी पैटर्न में ये दुपट्टा आपके लुक को फेस्टिव टच देने के लिए काफी हैं। 

साभार- इंस्टाग्राम

तो होली पर आप कैसा स्टाइलिंग करना पसंद करेंगी?

Read More From DIY फैशन