एंटरटेनमेंट

हिना खान ने अपने लटके-झटकों से लगाई इंटरनेट पर आग, वायरल हुआ वाडियो

Supriya Srivastava  |  Mar 2, 2021
Hina Khan, Dance Video, Hina Khan Dance Video
हिना खान (Hina Khan) टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में सीधी-सादी बहू के किरदार से अपना करियर शुरू करने वाली हिना खान आज टीवी की स्टाइल आइकॉन बन चुकी हैं। वे भले ही अभी किसी शो या फिल्म में नज़र न आ रही हों लेकिन अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से वे सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हिना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। यहां उनके 11 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। हिना खान (Hina Khan) अक्सर अपने फोटोशूट और वर्कआउट की तस्वीरें व वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनकी पोस्ट को काफी पसंद भी किया जाता है। हाल ही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। 
https://hindi.popxo.com/article/strong-female-characters-in-indian-television-that-still-inspire-todays-women-in-hindi
हिना खान (Hina Khan) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उनके ड्रेसिंग स्टाइल और मेकअप की तारीफ फैंस करते नहीं थकते। वैलेंटाइन का सेक्सी लुक हो या फिर ट्रेडिशनल लुक हिना खान (Hina Khan) पर सब अच्छा लगता है। इतना ही नहीं हिना खान अपने डांस मूव्स से भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं। अब उन्होंने  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में हिना खान (Hina Khan) ब्लैक लेदर आउटफिट पहनकर एक पंजाबी गाने पर लटके-झटके मारती हुई नज़र आ रही हैं।
 
इससे पहले हिना खान (Hina Khan) का पर्पल लहंगा वाला लुक काफी वायरल हुआ था। हिना खान के इस लुक की तुलना शहीद कपूर की पत्नी मीरा कपूर के साथ की गई। दरअसल, हिना खान (Hina Khan) से पहले मीरा कपूर ने पर्पल लहंगा-चोली पहनकर अपनी एक दोस्त की शादी अटेंड की थी। उसके बाद हिना खान (Hina Khan) का यह लुक सामने आया। ऐसे में दोनों के पर्पल लहंगा-चोली और लुक्स की तुलना होना तो वाजिब है। बता दें कि इस अनकहे कॉम्पिटिशन में हिना खान (Hina Khan) ने बाजी मार ली थी। पर्पल लहंगा-चोली में हिना खान ने अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी। 

बात करें वर्क फ्रंट की हिना खान (Hina Khan) टीवी पर सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में कोमोलिका के किरदार में नज़र आई थीं। मगर फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने के चलते उन्होंने डेली सोप को अलविदा कह दिया। इसके बाद वे ‘हैक्ड’ और ‘अनलॉक’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आईं। फिलहाल हिना खान (Hina Khan) अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं और फोटोशूट के जरिये समय-समय पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।

POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From एंटरटेनमेंट