एंटरटेनमेंट

गोल्ड अवॉर्ड्स 2018 में छाया टीवी स्टार हिना खान और जेनिफर विंगेट का जादू

Deepali Porwal  |  Jun 20, 2018
गोल्ड अवॉर्ड्स 2018 में छाया टीवी स्टार हिना खान और जेनिफर विंगेट का जादू

मुंबई में आयोजित हुए गोल्ड अवॉर्ड्स 2018 में छोटे पर्दे के सितारों का जलवा कायम रहा। टीवी सीरियल के पारंपरिक किरदारों से हटकर रेड कार्पेट के इनके लुक्स देखने लायक थे।

जीत का बंधा सेहरा
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो में भी नज़र आ चुकी हैं। छोटे पर्दे के अवॉर्ड शो ‘गोल्ड अवॉर्ड्स’ में हिना खान को टेलीविजन इंडस्ट्री की स्टाइल डीवा के खिताब से सम्मानित किया गया।

वहीं, टीवी शो ‘बेपनाह’ में मुख्य किरदार निभाने वाली जेनिफर विंगेट ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।

‘नागिन’ फेम मौनी रॉय अब बॉलीवुड की राह पकड़ चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें ‘राइजिंग फिल्म स्टार’ का अवॉर्ड दिया गया।

नई नागिन करिश्मा तन्ना को सबसे फिट एक्ट्रेस की ट्रोफी से नवाज़ा गया।

डबल सेलिब्रेशन की खुशी
गोल्ड अवॉर्ड्स 2018 के रेड कार्पेट पर टीवी की बहू-बेटियों के साथ ही बेटों ने भी अपना जलवा बिखेरा। फिलहाल टीवी शो ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ में नज़र आने वाले विवियन डीसेना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो वहीं एक्टर शोएब अख्तर को भी सम्मानित किया गया। अपने जन्मदिन पर पहला अवॉर्ड मिलने से शोएब के लिए यह मौका डबल खुशियों वाला था।

उनकी एक्ट्रेस वाइफ दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की। टीवी शोज़ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘इश्क में मरजावा’ को बेस्ट टीवी शो का अवॉर्ड दिया गया।

इनके भी अंदाज़ निराले
टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ फेम दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया भी गोल्ड अवॉर्ड्स के मौके पर मौजूद रहे।

जहां दिव्यांका त्रिपाठी राजकुमारी के अवतार में जंच रही थीं तो वहीं विवेक दहिया भी अपने डैपर अंदाज़ में रेड कार्पेट पर छाए रहे। फिटनेस के प्रति काफी सजग रहने वाले विवेक दहिया को इस अवॉर्ड नाइट में सबसे फिट एक्टर का खिताब मिला।

इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘फिटनेस मेरी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है। मैं फिटनेस को मस्ती और खेल की तरह लेता हूं।’ विवेक इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने हेल्दी नाश्ते की फोटो और रेसिपी भी शेयर करते हैं।

सभी को हार्दिक बधाई!

ये भी पढ़ें –

बिग बॉस के बाद अब देसी अंदाज़ में नज़र आईं हिना खान

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा बनीं बसंती

‘ये है मोहब्बतें’ के इस एक्टर के साथ नज़र आएंगी करिश्मा तन्ना

 

Read More From एंटरटेनमेंट