एंटरटेनमेंट

हेमा मालिनी ने शेयर की BFF रेखा के साथ बर्थडे की तस्वीर, अपनी दोस्ती के बारे में लिखी ये बात

Garima Anurag  |  Oct 19, 2022
Hema Malini And Rekha

वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कुछ ही दिनों पहले अपना 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर एक्ट्रेस के घर कई सेलेब्स एक्ट्रेस के घर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे। हेमा ने अब अपने जन्मदिन से अपने सबसे अच्छी दोस्त और कलीग रह चुकी वेटरन एक्ट्रेस रेखा के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। 

साभार- इंस्टाग्राम

हेमा मालिनी और रेखा की साथ में ये तस्वीर उनके बीच की फ्रेंडली केमिस्ट्री को बिलकुल क्लियर दिखाती है और इन्हें देखकर आपको इनके सामने करीना कपूर का गर्ल गैंग भी फेल लगेगा। हेमा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में हेमा ने खुद पिंक साड़ी पहनी है, जबकि रेखा ने फुल व्हाइट साड़ी पहनी है। 

हेमा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, मेरी सबसे डियरेस्ट फ्रेंड रेखा के साथ जो मेरे जन्मदिन पर मेरे घर आई थी ताकि मैं स्पेशल फील कर सकूं। हमारा जुड़ाव कई दशकों का है जो हमें कलीग्स से बहुत ज्यादा बनाता है। राधे राधे। बता दें रेखा भी अपेन इंटरव्यू में ये बात कह चुकी हैं कि हेमा उनकी बहन जैसी है। 

हेमा मालिनी और रेखा ने साथ में सात फिल्में की हैं जिसमें इनकी फिल्म शोले बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कल्ट फिल्मों में से एक शोले शामिल है।

Read More From एंटरटेनमेंट