पैरेंटिंग

डिलीवरी के बाद त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएंगे ये हेल्दी ड्रिंक्स

Mona Narang  |  Jun 20, 2022
पोस्टपार्टम ग्लो के लिए हेल्दी ड्रिंक्स

डिलीवरी के बाद कई महिलाओं की त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। ऐसा शरीर में तेजी से हो रहे हार्मोन्स में बदलाव के कारण होता है। साथ ही शिशु की देखभाल के साथ मां के पास अपने लिए समय निकाल पानी भी मुनासिब नहीं होता है। ऐसे में हम आपको कुछ हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं, जो डिलीवरी के बाद भी आपकी त्वचा के ग्लो को बरकरार रखने में मदद करेंगी। तो पोस्टपार्टम ग्लो के लिए हेल्दी ड्रिंक्स के बारे मे चलिए जानते हैं।

पोस्टपार्टम ग्लो के लिए हेल्दी ड्रिंक्स (Healthy Drinks For Postpartum Glow in Hindi)

नीचे कुछ ऐसी हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं, जो डिलीवरी के बाद न्यू मॉम की त्वचा के ग्लो को बरकरार रखने में मदद करेंगी।

1. पोस्टपार्टम ग्लो के लिए टोमेटो-बेसिल सूप

टोमेटो सूप

सामग्री:

बनाने का तरीका:

कैसे है फायदेमंद:

स्वास्थ्य के लिए टमाटर के लाभ कई सारे हैं। एक शोध में बताया गया है कि प्रतिदिन सीमित मात्रा में इसका सेवन करने से सेहत के साथ-साथ त्वचा को भी फायदा होता है। इसके पीछे इसमें मौजूद विटामिन-ए को प्रभावी माना जाता है। साथ ही इसमें लाइकोपीन नामक तत्व पाया जाता है, तो त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है।

इसके अलावा, टोमेटो सूप में अजमोद को शामिल किया गया है, जो लिवर को डिटॉक्स कर हार्मोन बैलेंस करने में मदद करता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाते हैं। वहीं, हल्की में एंटी-इंफ्लामेटरी और लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल प्रभाव होता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

2. नींबू और सेब के सिरके से तैयार ड्रिंक (लेमन एंड एप्पल साइडर विनेगर ड्रिंक) 

सामग्री:

बनाने का तरीका:

कैसे है फायदेमंद:

यह ड्रिंक गट हेल्थ को इंप्रूव करने के साथ त्वचा को अंदरूनी रूप से निखार देता है। विटामिन-सी से भरपूर होने के कारण नींबू त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट के साथ एंटीएजिंग गुण भी पाए जाते हैं। ये त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। 

3. ग्रीन स्मूदी

ग्रीन स्मूदी

सामग्री:

बनाने का तरीका:

कैसे है फायदेमंद:

त्वचा के लिए नींबू के फायदे हम ऊपर बता ही चुके हैं। हरी सब्जियां स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती हैं, इससे तो सभी अच्छे से वाकिफ हैं, लेकिन यह त्वचा को भी लाभ पहुंचाती हैं। यह पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के साथ ब्लोटिंग और कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है। साथ ही, इसमें विटामिन-सी होता है, जो स्किन टोन में सुधार कर त्वचा के खोए निखार को वापस लौटाने में सहायक होता है।

तो ये थे कुछ हेल्दी ड्रिंक्स जो न्यू मॉम्स को जल्दी रिकवरी के साथ उनकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करेंगे। यदि आपको ऊपर बताई गई किसी सामग्री से एलर्जी है तो उसका सेवन न करें। त्वचा के निखार को बनाए रखने के लिए इन हेल्दी ड्रिंक्स के साथ ही त्वचा के सीटीएम रूटीन को भी फॉलो करें। त्वचा की सफाई व मॉइश्चराइज करने के लिए हमेशा नेचुरल और सुरक्षित उत्पादों का चयन करें। 

चित्र स्रोत: Freepik

Read More From पैरेंटिंग