प्यार का मौसम अभी ज़ोरों पर है, ऐसे में सिर्फ़ एक kiss जादू का काम करती है। Kiss कई मौकों पर आपको राहत देती है – जब आप खुश हों, प्यार में डूबी हुई हों, परेशान हों, रोयीं हों या फिर नर्वस फील कर रही हों। ये तो हुई kiss की इमोश्नल बातें, आज हम आपको बता रहे हैं इसके health benefits।
1. Kiss से ब्लड प्रेशर कम होता है
Kiss आपके लिए emotionally ही नहीं physically भी बहुत अच्छा है। ये किसी work-out से कम नहीं है। अगर आप किसी को passionately kiss करती हैं तो आपका दिल बहुत smoothly blood circulate करने लगता है जिससे स्ट्रेस के समय भी ब्लड प्रेशर नॉर्मल हो जाता है। (अपनी पहली kiss याद आ रही है? 😉 )
2. Menstrual cramps और सिर दर्द से मिलती है राहत
3. Cavities की होगी छुट्टी
दरअसल एक अच्छी smooch के दौरान आपके मुंह में saliva का अच्छा फ्लो होता है जो दांतों का plaque धो डालता है। अब plaque के लिए गरारे करने से तो अच्छा ही option है ये।
4. ये आपके happy hormones को एक्टिव बनाता है
5. Calories जलाने का आसान तरीका
हर स्मूच 8-16 calories burn करता है और अगर आप इसमें पूरी तरह engaged हैं तो ये vigorous exercise की तरह काम करता है। इसके लिए आपको 10 घंटे तक kiss करने की ज़रूरत नहीं लेकिन kissing-session passionate होना चाहिए।
6. Kiss आपका self-esteem boost करती है
7. ये आपको facelift भी देती है
Kiss करने से आपकी jawline muscles की अच्छी exercise हो जाती है जिससे इनकी शेप मेंटेन रहती है। तो अपनी neckline और jawline की muscles को टोन करें और बुढ़ापे से दूर रहें।
8. ये sexual compatibility में thermometer का काम करती है
Read More From वेलनेस
खुद को पैम्पर करने के लिए Amazon से खरीदें ये 7 सेल्फ केयर प्रोडक्ट्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम
Archana Chaturvedi