Table of Contents
Saraswati Puja Basant Panchami Wishes | बसंत पंचमी विशेज़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल माघ शुक्ल पंचमी 25 जनवरी 2023 को पड़ रही है। 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से यह शुरू होगी और 26 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी। इस स्मेंथिति में उदया तिथि के अनुसार इस साल वसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी। आप नीचे लिखे Saraswati Puja Basant Panchami Wishes सुबह के समय साझा कर सकते हैं।
- सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई, फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई, बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई, उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई, देखो अब बसंत है आई। Happy Basant Panchami लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई, बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई, खुशियों को लेकर संग है आई, लो फिर बसंत है आई। Happy Basant Panchami ये भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर कविता
- बहारों में बहार बसंत, मीठा मौसम मीठी उमंग, रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग, तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग।Happy Basant Panchami
- मौसम की नजाकत है , हसरतों ने पुकारा है, कैसे कहे की कितना याद करते है, यह संदेश उसी याद का एक इशारा है। Happy Basant Panchami
- सरस्वती मां आपको हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है और जो है उस पर चमक दे, जिससे आपकी दुनिया चमक उठे। हैप्पी वसंत पंचमी।
- हलके-हलके से हों बादल, खुला-खुला सा आकाश, मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की, आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम। बसंत पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
- वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में, मिले मां का आशीर्वाद हर दिन, हर वार मुबारक हो वसंत पंचमी का त्योहार। वसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
Basant Panchami Quotes in Hindi | बसंत पंचमी कोट्स
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। आप सभी यह जानते हैं कि मुख्य रूप से ये पर्व ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी और ब्रह्मा जी की पत्नी माँ सरस्वती की उपासना का पर्व है। हमारे वेद और पुराणों के अनुसार, इसी दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। आगे पढ़ें Basant Panchami Quotes in Hindi और शेयर कीजिए इस पावन उत्सव की महिमा को।
- बलबुद्धि विद्या देहू मोहि, सुनहू सरस्वती माते। राम सागर अधम को, आश्रय तू ही देदातु। आप सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
- मौसम की नजाकत है, हसरतों ने पुकारा है, कैसे कहें कितना याद करते हैं, यह संदेश उसी याद का इशारा है। बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
- किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो, कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो, जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो, सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे, संयम सत्य स्नेह का वर दे, माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे। हैप्पी बसंत पंचमी।
- पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग, रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग। आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
- मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरद की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार।
- फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको, बसंत पंचमी का त्योहार।
Basant Panchmi ki Hardik Shubhkamnaen | वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां लक्ष्मी और देवी काली दोनों का आशीर्वाद मिलता है। आइए लेख में आगे पढ़ते हैं वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश।
- जीवन का यह बसंत आपको खुशियां दे अनंत, प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग। हैप्पी बसंत पंचमी।
- बसंत है मां सरस्वती का त्योहार, आपके जीवन में आए सदा बहार, सरस्वती हर पर विराजे आपके द्वार, हर कदम पर मिले आपको सफलता। बसंत पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
- लेकर मौसम की बहार, आया है बसंत ऋतु का त्योहार, आओ हम सब मिलकर मनाएं, दिल में भर के उमंग और प्यार। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
- मौसम की नज़ाकत है, हसरतों ने पुकारा है; कैसे कहें के कितना याद करते हैं, यह संदेश उसी याद का एक इशारा है।
- साहस शील ह्रदय में भर दे; जीवन त्याग तपोमर कर दे; संयम सत्य स्नेह का वर दे; माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्ल्हास भर दे। बसंत पंचमी की बधाई!
- गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत, राजा है ये ऋतुओं का आनंद है अनंत; पीत सोन वस्त्रों से सजी है आज धरती, आंचल में अपने सौंधी-सौंधी गंध भरती; तुम भी सखी पीत परिधानों में लजाना, नृत्य करके होकर मगन प्रियतम को रिझाना; सीख लो इस ऋतु में क्या है प्रेम मंत्र गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत। बसंत पंचमी की शुभ कामनायें!
- लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लायी; बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई; खुशियों को लेकर संग है आई; लो फिर बसंत है आई।
- इससे पहले कि शाम हो जाए; मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाएं; और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं; आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार; जीवन में लाएगा ख़ुशी अपार; सरस्वती विराजे आपके द्वार; शुभ कामना हमारी करें स्वीकार। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Basant Panchami Status in Hindi | बसंत पंचमी स्टेटस
बसंत का उत्सव ना सिर्फ फूलों के खिलने का दिन है बल्कि इस दिन हर इंसान के ह्रदय में प्रेम और उत्सव के रंग भी छलकने लगते हैं। अगर आप भी अपने जीवन के उत्साह को लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो उन्हें भेज दें ये शानदार Basant Panchami Status in Hindi वो भी बिना किसी देरी के।
- मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई खुशी मिले आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता मिले आपको।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं - लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतु का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये दिल में भर के उमंग और प्यार
Happy Basant Panchami 2023 - मां सरस्वती सब पर अपनी कृपा कर दें,
हृदय की अज्ञानता को ज्ञान देकर दूर कर दे
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं - मां सरस्वती आप पर और
आपके परिवार पर अपनी कृपा बरसाए,
आप मां को अपने हृदय में बसाए,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Basant Panchami 2023 - मां सरस्वती की कृपा मिल जाए,
तो जीवन पुष्प की तरह खिल जाए
Happy Basant Panchami 2023 - विद्या दायिनी, हंस वाहिनी मां भगवती
तेरे चरणों में झुकाते हैं शीश
हे देवी कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष
अभी आपने पढ़ें बसंत पंचमी 2023 से जुड़े कोट्स और विशेज (saraswati puja basant panchami wishes), उम्मीद है आपको ये पसंद आए होंगें और बसंत पंचमी के पावन मौके पर आप अपने प्रियजनों के साथ ये कोट्स साझा करेंगें। हम चाहते हैं कि माँ सरस्वती की कृपा प्राणी मात्र पर बनी रहे, आप सबको टीम POPxo की ओर से वसंत पंचमी की अग्रिम शुभकामनाएं।
बसंत पंचमी का महत्व, पूजा विधि : वसंत पंचमी हिदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है जानिए इसका क्या महत्व है और इस दिन विशेष कृपा पाने के लिए माँ सरस्वती की पूजा कैसे करें ?
वेश्यालय की मिट्टी से क्यों बनाई जाती है मां दुर्गा की मूर्ति, जानिए इससे जुड़ी मान्यता : हमने जाना है कि दुर्गा पूजा के दिन माँ की मूर्ति वेश्यालय से लाते हैं लेकिन इसके पीछे क्या कारण है ये जानने के लिए क्लिक करें।
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag