Love

लड़कों को लगती हैं लड़कियों की ये 10 हरकतें Adorable!

Riwa Singh  |  May 5, 2016
लड़कों को लगती हैं लड़कियों की ये 10 हरकतें Adorable!

हमें पता है कि आपका graceful look ही काफी है आपके handsome hunk को इंप्रेस करने के लिए पर क्या आपको पता है कि आपकी बहुत सारी cute-cute हरकतें भी उसे आपका दीवाना बना देती हैं। पहले उसे आपसे प्यार होता है, फिर आपकी हर छोटी-मोटी चीज़ से। आपकी कौन-सी बातें उसे adorable लगती हैं, आइए जानते हैं।

1. जब आप उसके साथ वीडियो गेम्स खेलती हैं

या फिर counter strike.. अमूमन माना जाता है कि ये सब लड़कियों की पसंद नहीं होती है, ऐसे में अगर कोई लड़की इन सब गेम्स में अपने बॉयफ्रेंड से मुकाबला करे तो वो खुद-ब-खुद adorable हो जाती है।

2. जब आप उसकी शर्ट पहनती हैं

उस वक्त तो कोई लड़का खुद को रोक ही नहीं सकता। क्या क्लासिक लगती हैं आप!

3. जब आप उनका humor level समझती हैं

उन्हें लगता है कि कोई उनकी टक्कर का मिल गया है, नहीं तो अक्सर ये लड़के हमें tubelight ही समझते हैं।

4. जब आप लेटी हुई कुछ बुदबुदाती हैं

और फिर उन्हें कस के पकड़ लेती हैं। अपनी माशुका की बांहों में होने से बेहतर कुछ भी नहीं होता।

5. जब आप अपने passion को लेकर super-excited हों

उस वक्त आपके पागलपन पर उन्हें बड़ा प्यार आता है।

6. जब आप बच्चों जैसा बिहेव करती हैं

अपने पार्टनर में एक बच्चे को देखना और महसूस करना बहुत स्वीट होता है।

7. जब आप उनका सिर गोद में रखती हैं

और फिर बालों में उंगलियां फेरती हैं। वो चाहता है कि सब कुछ यहीं थम जाए।

8. जब आपको बहुत भूख लगी हो

और आप बिना किसी etiquette के सब कुछ messy बनाकर खा रही हों, इस कोशिश में कि सारा खाना एक बार में ही आपके पेट में चला जाए।

9. जब आप ऐसे डांस करती हैं जैसे..

आपको कोई देख नहीं रहा। उस वक्त आप परफेक्ट बनने की कोशिश नहीं करती हैं। आप वो सारे moves try करती हैं जिन्हें आप शायद लोगों के सामने कभी न दोहराएं। आप स्वीट और क्रेज़ी लगती हैं।

10. जब आप बात करते वक्त अपने बाल ठीक करती हैं

बालों को कान के पीछे करने का स्टाइल.. वो बेहद आकर्षक लगता है। ये स्टाइल सभी नोटिस करते हैं।

Gifs: Tumblr.com

यह भी पढ़ें: ये 10 छोटी-छोटी बातें छिपाते हैं लड़के अपनी Girlfriend से!

यह भी पढ़ें: 13 काम जो हर लड़की करती है जब पैरेंट्स घर पर न हों

Read More From Love