पैरेंटिंग

प्रेग्नेंसी में एक्ने का कारगर इलाज है ग्रीन टी, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Mona Narang  |  Jun 8, 2022
प्रेग्नेंसी में एक्ने

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को त्वचा संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनमें से एक है एक्ने, जो शरीर में हार्मोन्स में होने वाले बदलाव के कारण होते हैं। किसी महिला को अपने चेहरे पर एक्ने पसंद नहीं होते। लेकिन महिला के जीवन में यह ऐसा समय होता है, जब उन्हें एक्ने के लिए कोई दवा या किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की आजादी नहीं होती है। यदि आप भी प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ने से परेशान हैं, तो ग्रीन टी से इसे दूर किया जा सकता है। इस लेख में प्रेग्नेंसी में एक्ने के लिए ग्रीन टी कैसे फायदेमंद है, इसके बारे में जानेंगे। साथ ही इसके इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे। 

प्रेग्नेंसी में एक्ने की समस्या क्यों होती है? ( Pimples during Pregnancy in Hindi)

प्रेग्नेंसी में एक्ने की समस्या होना बहुत आम है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में नीचे विस्तार से बता रहे हैं:

प्रेग्नेंसी में एक्ने की समस्या के लिए कैसे फायदेमंद है ग्रीन टी? ( Green Tea Beneficial for Pregnancy Acne in Hindi)

ग्रीन टी

प्रेग्नेंसी में एक्ने की परेशानी के लिए ग्रीन टी लाभकारी है, इसकी पुष्टि कई शोध में की गई है। एनसीबीआई पर उपलब्ध एक शोध की मानें तो, ग्रीन टी में पॉलीफेनॉल कंपाउंड होता है। यह ऑयली स्किन से निकलने वाले सीबम के उत्पादन को  नियंत्रित कर एक्ने होने से रोकता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रभाव त्वचा पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है।

वहीं, एक अन्य शोध में ग्रीन टी लोशन को एक्ने के लिए प्रभावी पाया गया है। वहीं, ग्रीन टी का इस्तेमाल प्रेग्नेंसी के दौरान सुरक्षित माना जाता है। इस आधार पर गर्भावस्था में पिंपल्स की समस्या के लिए उपयोगी कहना गलत नहीं होगा।  

प्रेग्नेंसी में पिंपल्स को दूर करने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल कैसे करें? (Tips to Use Green Tea for Pregnancy Acne in Hindi)

गर्भावस्था में पिंपल्स की परेशानी के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल कैसे करें, नीचे इससे जुड़ी जानकारी दे रहे हैं:

1. ग्रीन टी टोनर

सामग्री:

इस्तेमाल करने का तरीका:

2. एलोवेरा और ग्रीन टी

एलोवेरा जेल

सामग्री:

इस्तेमाल करने का तरीका:

गर्भावस्था में एक्ने की समस्या के लिए ग्रीन टी युक्त प्रोडक्ट्स

प्रेग्नेंसी में एक्ने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल कैसे करना है, यह तो आप जान ही चुके हैं। इसके अलवा, ग्रीन टी युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग भी किया जा सकता है। वैसे तो बाजार में आपको त्वचा के लिए ग्रीन टी युक्त कई उत्पाद मिल जाएंगे। लेकिन उनमें कुछ ऐसे पदार्थ भी हो सकते हैं, जिनका इस्तेमाल गर्भावस्था में सुरक्षित नहीं होता है। 

प्रेग्नेंसी में स्किन केयर उत्पाद खरीदने से पहले उसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स पर गौर जरूर करें। नीचे हम कुछ ऐसे उत्पादों की जानकारी दे रहे हैं, जो एक्ने प्रोन स्किन के लिए उपयोगी तो हैं। साथ ही इनका इस्तेमाल प्रेग्नेंसी में भी सुरक्षित है।

1. नेचुरल ग्रीन टी फेस क्रीम

‘द मॉम्स को’ कंपनी द्वारा उत्पादित नैचुरल ग्रीन टी फेस क्रीम को ग्रीन टी, एलोवेरा, स्कवालेन, नियासिनामाइड, विल्लो बार्क से तैयार किया गया है। यह एक्ने से राहत दिलाने के साथ त्वचा को चमकदार बनाती है। साथ ही ओपन पोर्स को ब्लॉक होने से रोकती है। कंपनी का दावा है कि इस क्रीम के इस्तेमाल से 79 प्रतिशत महिलाओं को एक्ने की समस्या से आराम मिला और 72 प्रतिशत महिलाओं के एक्ने स्कार्स कम हुए।

2. नेचुरल ग्रीन टी फेस वॉश

ऑयली स्किन के लिए जेल बेस्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में ‘द मॉम्स को’ का नैचुरल ग्रीन टी फेस वॉश बेहत ऑप्शन हो सकता है। यह त्वचा से अतिरिक्त ऑयल को साफ कर एक्ने को नियंत्रित करता है। साथ ही यह फेस वॉश प्रेग्नेंसी सेफ होने के साथ डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड है।

3. नेचुरल ग्रीन टी फेस टोनर

एक्ने प्रोन स्किन के लिए टोनर को उपयोगी माना जाता है। यह फेस टोनर एल्कोहॉल फ्री है। इसमें मौजूद ग्रीन टी और एप्पल साइडर विनेगर त्वचा पर ऑयल के उत्पादन को नियंत्रित कर एक्ने को कम करता है। साथ ही इसमें एलोवेरा और खीरा है, जो त्वचा को एक्फोलिएट कर पोर्स को टाइट करने में सहायक भूमिका निभाते हैं।

प्रेग्नेंसी में पिंपल्स हो रहे हैं, तो अब आपको इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। मुंहासों के लिए ग्रीन टी वरदान समान माना जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। हो सकता है कुछ महिलाओं को यह फायदा न पहुंचाएं। उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। गर्भावस्था से जुड़ी इस तरह की जानकारी हासिल करने के लिए हमारे अन्य लेख जरूर पढ़ें।

चित्र स्रोत : Freepik/Pexel

Read More From पैरेंटिंग