अखबार, टीवी और वेबसाइट से लेकर मोहल्ले की खबरों और व्हॉट्सएप के ग्रुप्स तक, हर जगह सिर्फ और सिर्फ कोरोनावायरस (coronavirus) का ज़िक्र हो रहा है। अपने देश से लेकर विदेशों तक के हाल जाने जा रहे हैं। इन सबके बीच लोग घबरा रहे हैं, किसी को पैनिक अटैक आ रहा है तो किसी का ब्लड प्रेशर घट-बढ़ रहा है। गलती उनकी भी नहीं है, दरअसल, इस समय सभी लोग इस महामारी के बारे में सोच-सोच कर इस कदर परेशान हो चुके हैं कि उठते-बैठते, सोते-जागते सिर्फ उसी के बारे में सोच रहे हैं। आपका मूड फ्रेश करने के लिए हमने कुछ ऐसी गुड न्यूज़ (good news) की लिस्ट बनाई है, जिन्हें पढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा।
दिल को खुश करेंगी ये खबरें
सरकार से लेकर आम जन तक, सभी अपने-अपने स्तर पर कोरोनावायरस नामक इस आपदा से जूझने के प्रयास में लगे हुए हैं। इस दौरान देश-दुनिया भर के लोग कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या के बारे में जानने के साथ ही इस बात में भी रुचि रख रहे हैं कि किस देश में इससे बचाव के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में दिलोदिमाग में नेगेटिविटी का एक्सट्रा डोज़ बढ़ता जा रहा है, इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी गुड न्यूज़ (good news), जो आपके लिए पॉज़िटिविटी के शॉट्स का काम करेंगी।
1. पब्लिक की भारी मांग पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 90 के दशक में प्रसारित होने वाले धार्मिक शो ‘रामायण’ को फिर से दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर टेलीकास्ट करने की मंजूरी दे दी है। इसका पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात के 9 बजे टेलीकास्ट होगा।
6. डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर DTH अपने यूज़र्स को 30 दिन की एक्सट्रा सर्विस फ्री में ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी अपने यूज़र्स को UPP (Undeducted Purchase Price) अमाउंट पर 30 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी दे रही है। इस ऑफर के तहत उन यूज़र्स को एक महीने की फ्री सर्विस दी जाएगी, जो एक ही बार में साल भर का रिचार्ज करवा रहे हैं।
11. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिल्ली में फंसे लोगों की मदद करने के लिए बसें चलवाई हैं। यह सेवा उन लोगों के लिए काफी काम की है, जो दूसरे राज्यों में स्थित अपने गांवों के लिए पैदल ही चले जाने के लिए तत्पर हैं।
यह दौर बेहद मुश्किल है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। इससे जूझने के लिए कोई भी तैयार नहीं था, मगर हम सभी अपनी मज़बूत इच्छाशक्ति और धैर्य के साथ इससे लड़ सकते हैं। घरों से बाहर मत निकलिए, सरकार व प्रशासन द्वारा दिए जा रहे आदेशों का पालन करिए और स्वस्थ रहिए।
Read More From Fitness
जवान एक्ट्रेस नयनतारा की तरह फिट होना चाहते हैं तो फॉलो करें उनके ये 8 फिटनेस सीक्रेट्स
Garima Anurag
जानिए क्या है कृति सेनन का फिटनेस सीक्रेट, जिसकी वजह से हमेशा दिखती हैं स्लिम और फिट
Archana Chaturvedi