फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा शो लैक्मे फैशन वीक हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारों की चमक- धमक से भरपूर रहा। करीना कपूर, जाह्नवी कपूर, कियारा आडवाणी, राधिका आप्टे, कंगना रनौत और दिशा पाटनी समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने रैंप वॉक कर लैक्मे फैशन वीक में अपना जलवा बिखेरा। देखिए 5 दिन तक चले इस फैशन वीक में सभी बॉलीवुड हसीनाओं की तस्वीरें…
धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर ने पहली बार लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया। इस दौरान जाह्नवी ब्लू कलर के खूबसूरत लहंगा चोली में नजर आईं। जाह्नवी कपूर ने ये रैंप वॉक डिजाइनर नचिकेत बार्वे के लिए किया था।
करीना कपूर भी अपने चिर- परिचित अंदाज में डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के डिजाइन किये हुए खूबसूरत गाउन में नजर आईं। करीना ने अपने जलवों से लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन में चार- चांद लगा दिए।
वहीं हेमा मालिनी और एशा देओल रैंप वॉक पर ट्रेडिशनल अवतार में उतरीं। मां- बेटी की इस जोड़ी ने डिजाइनर संजुक्ता दत्ता के लिए शो स्टॉपर बनकर अपना जलवा बिखेरा।
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन प्रिंसेज गाउन पहनकर लैक्मे फैशन वीक में नजर आईं। उन्होंने डिजाइनर गौरव कट्टा के लिए रैंप वॉक किया।
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने ब्लू कलर के डबल मेश गाउन में फैशन का जलवा दिखाया। कंगना डिजाइनर पंकज और निधि के लिए शो स्टॉपर बनी थीं।
दिया मिर्ज़ा भी पीच कलर के खूबसूरत लहंगा चोली में रैंप वॉक करती नजर आईं। दिया मिर्ज़ा के इस लहंगे को डिजाइनर मोक्ष और हिरल ने डिजाइन किया था।
रबीन्द्र नाथ टैगोर के बंगाली डांस ड्रामा ‘चित्रांगदा’ से प्रेरित कलेक्शन ‘ए प्रॉपर वीमेन’ को रैंप पर लीड करती नजर आईं एक्ट्रेस बिपाशा बसु। सिल्वर लहंगे और सेक्सी रेड ब्लाउज पर बिपाशा ने रेड केप भी कैरी किया था। हमेशा की तरह इस बार भी बिपाशा काफी स्टनिंग नजर आ रही थीं।
सुष्मिता सेन डिजाइनर सुनीता शंकर की डिजाइन की हुई इस अनोखी साड़ी को पहनकर रैंप पर उतरीं। सिल्क की इस जंप सूट साड़ी में सुष्मिता काफी अलग नजर आ रही थीं।
लैक्मे फैशन वीक में एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी अमित अग्रवाल की डिजाइन की हुई इस ब्लैक ड्रेस में काफी सेक्सी लग रही थीं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी डिजाइनर आशीष और सोनी के लिए रैंप वॉक पर ब्लैक गाउन में अपनी चमक बिखेरी।
एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी रैंप पर इस खूबसूरत ग्रे ड्रेस को फ्लॉन्ट करती दिखीं। लैक्मे फैशन वीक में राधिका डिजाइनर पुनीत बलाना के लिए शो स्टॉपर बनीं।
लस्ट स्टोरीज के बाद से चर्चा में आईं कियारा आडवाणी ने डिजाइनर नेहा अग्रवाल के ‘पुश्तैनी’ कलेक्शन को रैंप पर लीड किया।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
लैक्मे फैशन वीक के लिए होने जा रहा है प्लस साइज मॉडल ऑडिशन
फैशन डिजाइनर सब्यसाची के ब्राइडल फोटोशूट में दुल्हनों का बोल्ड अंदाज़ देख चौंक जाएंगे आप
सेलिब्रिटी सिस्टर्स, जो बॉलीवुड में बनी फैशन आइकॉन
करीना कपूर, कंगना रनौत और अदिति राव हैदरी ने ‘इंडियन कुटूर वीक’ में बिखेरा अपने हुस्न का जलवा
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma