एंटरटेनमेंट

अगर आप जीना चाहती हैं अपने सपनों को तो ये ज़रूर देखें!

Ruchi Roy  |  May 5, 2016
अगर आप जीना चाहती हैं अपने सपनों को तो ये ज़रूर देखें!

हर लड़की की लाइफ में एक वक़्त आता है जब वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए अनजान राहों पर चलने का फैसला करती है। मीरा भी एक ऐसी ही लड़की है जो अपने सपनों का पीछा करते करते मुंबई आ गयी है और इस अनजान जगह पर वह खुद को कैसे संभालती है यहीं है ‘Bindass’ की पहली web series ‘Girl in The City’ की कहानी। पहले एपीसोड में है कैसी है मीरा की मुंबई और कैसे मीरा अपने strict आर्मी ऑफिसर पापा से ज़िद्द करके 3 महीने की summer internship पर आई है। अगर आप भी अपने सपनों को लेकर आगे बढ़ने का सोच रही हैं तो मीरा की कहानी आपको भी अपनी लगेगी।

https://youtu.be/S3E8FHEglbs

यह भी पढ़ें: 13 काम जो हर लड़की करती है जब पैरेंट्स घर पर न हों

यह भी पढ़ें: ये 9 बातें कहती हैं बंद करें दूसरों की परवाह करना!

Read More From एंटरटेनमेंट