एंटरटेनमेंट

‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा बनें जेठालाल और दयाबेन, देखें मजेदार Video

Megha Sharma  |  Sep 15, 2021
‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा बनें जेठालाल और दयाबेन, देखें मजेदार Video

मशहूर टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के पाखी और विराट यानि कि ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट दोनों ही अपने किरदार और एक्टिंग के लिए मशहूर हैं लेकिन साथ ही दोनों सेट पर ऑफ कैमरा भी काफी एन्जॉय करते हैं और अपनी बीटीएस तस्वीरें, वीडियो या फिर रील्स आदि सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। असल जिंदगी में एक दूसरे को चाहने वाले ऐश्वर्या और नील, मस्ती भरे कैप्शन के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं और उनके फैंस को ये काफी पसंद भी है। 

इसी बीच हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में ऐश्वर्या और नील, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मशहूर किरदार दयाबेन और जेठालाल बने हुए दिखाई दे रही हैं। जी हां, दरअसल, ऐश्वर्या और नील ने दयाबेन और जेठालाल के एक डायलॉग पर रील शेयर किया है और दोनों की ये रील बहुत ही मजेदार है। 

इस पोस्ट को ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ऐश्वर्या एंड नील या फिर दया बेन और जेठालाल। दोनों में से बताएं। 

बता दें कि गुम है किसी के प्यार में टीवी की दुनिया का बहुत ही मशहूर सीरियल है और देशभर की जनता इसे देखना पसंद करती है। इस सीरियल में ऐश्वर्या और नील के अलावा आयेशा सिंह, योगेंद्र विक्रम सिंघ, किशोरी शहाने, भारती पाटिल, शैलेंद्र दतर, मृदुल कुमार, शीतल मलिक, मिताली नाग, यश पंडित भी दिखाई दे रहे हैं।

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From एंटरटेनमेंट