Dating

First Date? आपकी सारी नर्वसनेस दूर करेंगे ये 13 टिप्स

Anu Shakti  |  May 5, 2016
First Date? आपकी सारी नर्वसनेस दूर करेंगे ये 13 टिप्स

पहली मुलाक़ात है… ज़ाहिर है सब कुछ अच्छा तो लग रहा है लेकिन कहीं न कहीं दिल में धुकधुकी सी है। न जाने वो क्या कहेगा… आप कैसे जवाब देंगी… कब हाँ कहेंगी और कब ‘न।

इतनी टेंशन मत लिजिये, जब हम पास हैं। हमारे पास मैजिकल 14 टिप्स हैं जो आपके फर्स्ट डेट के हर पल को सुन्दर बना देंगे और आपकी झिझक… जी वो पुराने दिनों की बात थी।

1. ड्रेस वाली टेंशन

सबसे बड़ा सरदर्द तो यही होता है कि क्या पहनें जो परफेक्ट लगेगा… क्यों न आप अपनी फ्रेंड्स की मदद लें। अगर वो पास हैं तो बेस्ट है नहीं तो वॉट्सएप्प है न… ट्राय कीजिये.फ़ोटो भेजिए और बेस्ट चुनिए…

2. थोड़ी मस्ती, थोडा डांस और chilled आउट मूड

जी हाँ, अगर नर्वसनेस का आलम ज़्यादा है तो थोड़ी मस्ती, थोडा नाच गाना आपको काफी अच्छा फील करवा सकता है। Relax होने के लिए अपने फेरवेट गाने पर थोड़ा डांस कर लीजिए।

3. ड्रिंक का रखें ख़ास खयाल

हाँ, आप टेंशन में हैं लेकिन थोडा नार्मल रहिये… पहले ही टिप्सी हो जाने से आप आगे और मेसअप कर सकती हैं।

4. किसी best friend से बात

ये BFF हर मर्ज की दवा हैं। इनका हेल्पिंग हैण्ड न सिर्फ ब्रेकअप में हीलिंग होता बल्कि फर्स्ट डेट में भी encouraging…हमारे इस टिप का आप आंखें बंद करके भरोसा कर सकती हैं।

5. ढिंढोरा न पीटें

सब से मत कहिये कि ये आपकी किसी खास के साथ पहली मुलाक़ात है..  bff को बता ही दिया है। बाकी लोग नर्वसनेस को फ्यूलअप ही कर सकते हैं।

6. थोड़ा सो लीजिये

हां पता है आपकी नींद उड़ी हुई है लेकिन सोना टेंशन लेवल घटाता है। अगर वक़्त है तो ये भी ट्राय कर लीजिये…

7. डेट वेन्यू को थोड़ा जान लें

कहने का मतलब ये कि फर्स्ट डेट वाली नर्वसनेस बहुत बार वेन्यू को लेकर भी होती है। अगर आपके मन में ऐसी कोई समस्या है तो अच्छा होगा कि आप जगह को पहले जान लें या फिर अपने दोस्तों के साथ एक-आध बार ड्रिंक या डिनर कर आएं।

8. थोड़ा सोच लें कि क्या बातें करनी हैं

ह्म्म्म… अकसर ये spontaneous होता है लेकिन कुछ सोच विचार पहले से कर लेने पर आपको तब लॉस्ट नहीं होना पड़ेगा।

9. Be पॉजिटिव

अरे आप प्यार ढूँढने जा रही हैं… सबसे खूबसूरत अहसास। इसके बारे में सोच कर देखिये… सारी नर्वसनेस छू मंतर हो जायेगी।

10.  ये तो बस एक शाम है

जी, ये डेट वाली ‘शाम’ भी बस एक शाम ही है… आपके बाकी दिनों की तरह। इस पर इतनी एनर्जी वेस्ट करना कुछ जंच नहीं रहा… face it confidently.

11. लुक परफेक्ट

ड्रेस, शूज, मेकअप… आईने में अपने आप को बार-बार निहार लें। परफेक्ट लुक आधे से ज़्यादा समस्या ख़त्म कर देता है।

12. Easy फील करें उसके सामने

सामने वाला भी इंसान ही है… कोई monster नहीं। होप, ये ख़याल अच्छा है आपको खुशमिज़ाज रखने को…

13. Smile please!

मुस्कुराता चेहरा ‘कॉन्फिडेंस’ का synonym होता है। इससे न सिर्फ आप अच्छा फील करेंगी बल्कि आपका डेट भी…

 

GIFs: tumblr.com

यह भी पढ़ें: आपको Miss करते हुए ये 8 काम करता है वो…How Cute!!

यह भी पढ़ें: #LoveForever: इन 15 बातों से जानें कितना गहरा है आपका रिश्ता

Read More From Dating