एंटरटेनमेंट

गौहर खान और जैद दरबार इस फन रियलिटी शो में लेने वाले हैं हिस्सा, जानें डिटेल्स

Megha Sharma  |  Feb 10, 2022
गौहर खान और जैद दरबार इस फन रियलिटी शो में लेने वाले हैं हिस्सा, जानें डिटेल्स

बिग बॉस खत्म होने के बाद से ही हम सबकी जिंदगी में खालीपन आ गया है और हमें ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए क्योंकि कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने अपने धमाकेदार नए रियलिटी शो की घोषणा की है, जिसको कंगना रनौत होस्ट कर रही हैं। अब इसके बाद स्टार प्लस भी एक नए रियलिटी शो के साथ आ रहा है, जिसका नाम स्मार्ट जोड़ी है। यह शो मशहूर कन्नड़ रियलिटी शो इश्मार्ट जोड़ी का हिंदी अडेप्टेशन है जिसमें कपल्स कुछ मजेदार टास्क में हिस्सा लेते हैं।

इस शो में 12 से 15 सेलिब्रिटी कपल हिस्सा लेंगे जो अलग-अलग फील्ड से होंगे। इस लिस्ट में नील भाटा और ऐश्वर्या शर्मा, राहुल महाजन और नताल्या इलिना का नाम पहले ही फाइनल हो चुका है और हमें पता चला है कि इस लिस्ट में नया नाम गौहर खान और जैद दरबार का है। फिलहाल दोनों को इस शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया है और दोनों चैनल से बातचीत कर रहे हैं। इतना ही नहीं न्यूली वेड करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा को भी इस शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया है और हम इस शो को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

कुछ अन्य रिपोर्ट्स की माने तो गौतम रोड और पंखुड़ी अवस्थी, कुनाव वर्मा और पूजा बेनर्जी से भी शो के मेकर्स बातचीत कर रहे हैं। कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या को भी शो के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया है क्योंकि उनके पति इसमें पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे। वहीं शो को होस्ट करने के लिए चैनल सेलिब्रिटी की तलाश कर रहे हैं और माना जा रहा है कि रितेश देशमुख और आयुष्मान खुराना में से कोई इसे होस्ट करेगा। हमें तो दोनों ही बहुत पसंद है और हम ये देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं कि कौन स्मार्ट जोड़ी के होस्ट के रूप में दिखाई देगा।

हम उम्मीद करते हैं कि चैनल की ओर से इसपर जल्द ही कोई अपडेट मिले क्योंकि हम इस शो के बारे में और जानने के लिए बेताब हैं।

यह भी पढ़ें:
करण कुंद्रा ने कहा ‘लेडी लव तेजस्वी प्रकाश ने खराब कर दिया उनका करियर’, जानें क्या है मामला
आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता ने बेबी बंप में शेयर की खूबसूरत तस्वीर, पति के लिए लिखा ये इमोशनल मैसेज
क्या एजाज खान ने अनीता हसनंदानी को दिया था धोखा? एक्टर ने इस बात से उठाया पर्दा और बताई सच्चाई

Read More From एंटरटेनमेंट