एंटरटेनमेंट

ट्विंकल खन्ना से लेकर SRK तक, 5 सेलेब्स ने करण के शो में अपने जवाब से करा दिया था उनका मुंह बंद

Megha Sharma  |  Jul 2, 2022
ट्विंकल खन्ना से लेकर SRK तक, 5 सेलेब्स ने करण के शो में अपने जवाब से करा दिया था उनका मुंह बंद

फिल्ममेकर करण जौहर अपने मॉस्ट फेमस चैट शो कॉफी विद करण के 7वें सीजन के साथ आने के लिए तैयार हैं और इस वजह से दर्शक शो को लेकर बहुत ही एक्साइटिड हैं। जब से करण जौहर ने नए शो की अनाउंसमेंट की है, तब से ही सभी फैंस बहुत ही उत्साहित हैं और अपने पसंदीदा एक्टर्स को शो में कुछ सच्चे जवाब देते हुए देखने वाले हैं। करण अभी तक शो के 6 सक्सेसफुल सीजन के साथ आ चुके हैं और दर्शकों द्वारा इन सभी सीजन्स को काफी पसंद किया गया है। हालांकि, ऐसा भी बहुत बार हुआ है कि फिल्म स्टार्स ने रेपिड फायर राउंड में करण जौहर का मुंह अपने जवाबों से बंद करा दिया है। इस वजह से हम आज आपके लिए ऐसे 5 मोमेंट्स लाए हैं, जहां सेलेब्स के जवाब से करण का मुंह बंद रह गया और दर्शकों को यह देखना काफी अच्छा भी लगा था।

ट्विंकल खन्ना

Disney + Hotstar

करण जौहर की बचपन की दोस्त ट्विंकल खन्ना सीजन 5 के एपिसोड 2 में नजर आई थीं और जब उनसे पूछा गया कि उनकी एक्टिंग के बारे में आजतक सबसे मीन चीज किसी ने क्या बोली है तो इसका जवाब देते हुए ट्विंकल ने कहा, ”जब तुमने कॉलम्स लिखना शुरू किया तो उन्होंने कहा कि आप नए Mrs Funnybones हैं। मैं नहीं चाहती कि मेरा स्टैंडर्ड इतना नीचे जाए”।

शाहरुख खान

Disney + Hotstar

किंग खान भी करण जौहर के साथ क्लोज बोंड शेयर करते हैं और अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही उन्हें जानते हैं लेकिन करण के चैट शो पर उन्होंने भी करण को ग्रिल करने का मौका नहीं छोड़ा। जब करण ने एसआरके से पूछा, ”एक भारतीय फिल्म तुम सोचते हो कि मुझे इसका हिस्सा नहीं होना चाहिए था”? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”कुछ कुछ होता है”।

आमिर खान

Disney + Hotstar

आमिर खान भी कॉफी विद करण के सीजन 6 के एपिसोड 3 में दिखाई दिए थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री के बारे में एक चीज जो उन्हें पसंद नहीं है लेकिन वो दिखाते हैं कि उन्हें पसंद है। इस पर पीके सूपरस्टार ने कहा था, ”आपका शो”।

काजोल

Disney + Hotstar

करण जौहर के करियर की हिट फिल्मों में फीमेल लीड निभा चुकीं एक्ट्रेस काजोल भी, करण जौहर की बहुत ही अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने भी इस काउच पर करण का मुंह बंद कराने का मौका कभी नहीं छोड़ा। जब उनसे पूछा गया कि ऐसे सेलिब्रिटी का नाम बताएं, जिसे एक्टिंग कोर्स करने की जरूरत है तो इसका जवाब देते हुए काजोल ने सबको हैरान कर दिया क्योंकि उन्होंने करण जौहर का नाम लिया था।

सलमान खान

Disney + Hotstar

सलमान खान भी करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सीजन 4 में दिखाई दिए थे। सुल्तान एक्टर ने इस दौरान हेडलाइन बनाई थी यह कहते हुए कि वह अभी तक वर्जिन हैं और इससे न केवल शो के होस्ट हैरान रह गए थे बल्कि साथ ही दर्शक भी हैरान रह गए थे। करण जौहर ने सलमान से पूछा था कि अगर वह वर्जिन होते तो। इस पर सलमान खान ने कहा था कि वह सही में वर्जिन हैं और वह खुद को शादी के लिए बचा रहे हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट